पहले दिल्ली अब यूपी में भी कल से स्कूल बंद, योगी सरकार ने जारी किया आदेश #INA

UP Noida Ghaziabad Schools Closed: दिल्ली की तरह अब उत्तर प्रदेश सरकार ने भी स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है. यहां एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ते कहर का असर नोएडा और गाजियाबाद में खासा देखने को मिल रहा है, जिस वजह से यहां 19 नवंबर से स्कूलों को बंद रखा जाएगा. इसके लिए योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया है.

दरअसल, प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण से मचे हाहाकार को देखते हुए यहां ग्रेप स्टेज 4 की पाबंदियां लागू की गई हैं. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में भी सोमवार को इस घातक परेशानी को लेकर सुनवाई हुई. इस दौरान अदालत ने एनसीआर की राज्य सरकारों को 12वीं तक के स्कूल बंद करने पर फैसला लेने का आदेश दिया था. इसके बाद योगी सरकार ने दिल्ली से सटे जिले गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में स्कूल बंद करने का फैसला ले लिया.

SC में योगी सरकार ने रखी ये बात

योगी सरकार की ओर से ASG अर्चना पाठक दवे ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि एनसीआर के दायरे में आने वाले जिलों में GRAP-4 लागू हो चुका है. साथ ही स्कूल भी मंगलवार से बंद हो जाएंगे. बढ़ते प्रदूषण में स्टूडेट्स की सुरक्षा के लिए स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 90-95 प्रतिशत पराली जलाना बंद है.

यह भी पढ़ें: Weather Update: यूपी में पड़ने लगी ठंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घने कोहरे और तेज हवाओं से कांपने लगे लोग

स्मॉग की चादर से घिरा एनसीआर

आपको बता दें कि यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ सहित कई जिलों में हवा बेहद खतरनाक हो चुकी है. इस जहरीली हवा में लोगों का सांस लेना भी दूभर हो गया है. चारों ओर स्मॉग की मोटी-मोटी चादरें बिछी हैं, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई. गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर 62 में सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 443 और गाजियाबाद के लोनी में 442 दर्ज हुआ है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News