पीडीडीयू जंक्शन पर दर्दनाक हादसा, यात्री की गई जान

जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल

पीडीडीयू जंक्शन पर उसे वक्त दर्दनाक हादसा हो गया जब 15744 डाउन फरक्का एक्सप्रेस रवाना होने के दौरान उसे पर सवार हो रहा यात्री रेलवे ट्रैक पर गिर गया। जिसके कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई। वही मौके पर पहुंचे जीआरपी ने शाहू को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।

Table of Contents

दरअसल अलीपुर थाना क्षेत्र के पुराना गांव निवासी रविंद्र सिंह (40) अपनी पत्नी के साथ कोलकाता अपने ससुराल जाने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचे थे। इस दौरान प्लेटफार्म संख्या एक पर खड़ी 15744 डाउन फरक्का एक्सप्रेस के S4 कोच में अपनी पत्नी को बैठक बाहर पानी लेने चले गए। जब तक वह पानी लेकर लौटते ट्रेन रवाना हो गई। ट्रेन को चला देख रविंद्र सिंह दौड़कर ट्रेन में सवार होने का प्रयास किया। लेकिन उनका पैर फिसल गया और वह बोगी के नीचे जा गिरे। जिसके कारण मौके पर ही उनके दर्दनाक मौत हो गई। इस बाबत घटनास्थल पर यात्रियों में अप्रातफ़री मच गई। वहीं जीआरपी ने ट्रेन रोकवाकर मृतक की पत्नी को उतारा और मृतक के शव को भी बाहर निकाला। घटना की जानकारी की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते पुत्र प्रमोद, मुन्ना, विनोद और कुंदन जीआरपी थाने पहुँचे। इस घटना के बारे में जीआरपी कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि रविंद्र सिंह पानी लेने के लिए प्लेटफार्म के स्टाल पर गए थे इस बीच ट्रेन चल पड़ी। जिस पर वह दौड़ के सवार होना चाहे लेकिन पैर फिसलने से वह ट्रेन के नीचे गिर गए और उनके दर्दनाक मौत हो गई मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News