बाजार मे डी.ए.पी. उर्वरक खत्म है अगर कहीं उपलब्ध है तो अधिक मुल्य पर बेचा जा रहा है।
रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर :अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति जिलाध्यक्ष समस्तीपुर-रंजीत कुमार ने बताया कि जिला में फाॅस्फेटिक [उर्वरक] की जरूरत है। जिसमें डी0 ए0 पी0 उपलब्ध नहीं है।अगर कहीं उपलब्ध है तो अधिक मुल्य पर बेचा जा रहा है। कालाबाजारी की जा रही है। कई कम्पनियों के डी0 ए0 पी0 रैक से उपलब्ध है। लेकिन जो बफर चलाते है।उनका कहना है कि 100 बोड़ा डी0 ए0 पी0 लेने पर 20 क्विंटल अन्य सामग्री जैसे जाईम,नैनो यूरिया इत्यादी लेगे।तब उन्ही को डी0 ए0 पी0 मिलेगा। पारस का डी0 ए0 पी0 गोदाम में आ कर के रखा हुआ है। बफर/कम्पनी का कहना है कि 100 बोड़ा डी0 ए0 पी0 लेने पर 90 हजार का जाईम/जिंक/अन्य सामग्री जो किसान को आवश्यकता नहीं है तो किसान को मजबूरन 01 बड़ा डी0 ए0 पी0 लेने पर 250-300 रूपये का नुकसान उठाना पड़ेगा। जिले के किसान डी0 ए0 पी0 [उर्वरक] के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे है व भटक रहे है। जिला कृषि पदाधिकारी समस्तीपुर दिनकर प्रसाद सिंह, जिला पदाधिकारी समस्तीपुर रौशन कुशवाहा व माननीय मुख्यमंत्री बिहार नितीश कुमार से विनम्र आग्रह है कि रब्बी फसल की बेहतर खेती के लिए जिले के किसान भाईयों को स-समय उचित दर पर डी0 ए0 पी0 व अन्य [उर्वरक] स-समय उपलब्ध कराया जाय। जिससे किसान भाईयों को दर-दर की ठोकर न खाना पड़े, न भटकना पड़े और बेहतर तरीके से रग्बी फसल की खेती कर सके।
रंजीत कुमारजिलाध्यक्ष
अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति समस्तीपुर