बालोद: समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित की जाए: कलेक्टर श्री चन्द्रवाल

समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश...प्राथमिकता के साथ शिक्षा ऋण स्वीकृत कराने हेतु लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया

बालोद, 14 नवंबर 2024/ कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को शासन के विशेष प्राथमिकता वाले योजना बताते हुए जिले में इस कार्य को निर्विघ्न एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। श्री चन्द्रवाल आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में राजस्व, खाद्य, सहकारिता एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के कार्य के अंतर्गत किसानों को अपने धान की बिक्री करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई नही होनी चाहिए। बैठक में श्री चन्द्रवाल ने जिले में शिक्षा ऋण के स्वीकृत प्रकरणों की भी समीक्षा की। उन्होंने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को विशेष प्राथमिकता के साथ शिक्षा ऋण के प्रकरणों को स्वीकृत कर जरूरतमंद विद्यार्थियों का मदद उपलबघ कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक एवं श्री डीआर ठाकुर सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Table of Contents

बैठक में श्री चन्द्रवाल ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। इसके अंतर्गत उन्होंने धान बिक्री करने वाले किसानों की पंजीयन की स्थिति, इसका समुचित प्रचार-प्रसार तथा धान खरीदी केन्द्रों की व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी धान खरीदी केन्द्रों में धान बिक्री के लिए आने वाले किसानों के लिए बैठक, छांव एवं पेयजल तथा शौचालय आदि की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सभी धान खरीदी केन्द्रों में इंटरनेट, विद्युत व्यवस्था के अलावा नमी मापक यंत्रों तथा खरीदी गए धान के समुचित रखरखाव एवं देखभाल की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा। उन्होंने प्रत्येक धान खरीदी केन्द्रों के लिए नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने राजस्व एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमित रूप से धान खरीदी के कार्य का माॅनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए हैं। जिससे कि केवल वास्तविक किसानों के वास्तविक रकबे की ही धान की खरीदी सुनिश्चित हो सके।

बैठक में कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए बच्चों के दर्ज संख्या के आधार पर स्कूलों में शिक्षकों का पदस्थापना कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सेवानिवृत्त के उपरांत स्वेच्छा से शालाओं में सेवा देने वाले सेवानिवृत्त शिक्षकों को स्वतंत्रता एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिले में ’जल जतन अभियान’ के प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने इस अभियान में आम जनता की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु निरंतर विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का भी आयोजन कराने के निर्देश दिए। श्री चन्द्रवाल ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से 15 नवंबर को आयोजित जनजातीय गौरव दिवस के आयोजन के तैयारियांे के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने इसके सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने तथा कार्यक्रम में जिले के गणमान्य एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा आदिवासी समाज के प्रमुखों को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिए हैं। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि शुक्रवार 15 नवंबर को विकासखण्ड मुख्यालय डौण्डी के पुलिस मैदान में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया है। बैठक में श्री चन्द्रवाल ने जिले में सड़कों में विचरण करने वाले घुमन्तु पशुओं के समस्याओं से निजात दिलाने हेतु किए जा रहे उपायों की भी जानकारी ली। इसके लिए उन्होेंने राजस्व, पुलिस, पशुपालन विभाग के साथ-साथ नगरीय प्रशासन एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने को कहा।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News