बुलडोजर और छत पर चढ़कर उड़ाए 20 लाख, उत्तर प्रदेश की शाही शादी की देश-विदेश में चर्चा #INA

20 Lakhs Fly In Air: नवंबर से शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. 12 नवंबर से लेकर अब फरवरी तक शादियां होती रहेगी. इस बीच उत्तर प्रदेश की एक शादी की सोशल मीडिया से लेकर हर जगह चर्चा हो रही है. दरअसल, इस शादी में जो हुआ, देखने वाला देखता ही रह गया. यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के देवलहवा गांव में दो भाइयों की एक साथ शादी हो रही थी.

शादी में उड़ाए गए 20 लाख रुपये

शादी को लेकर घरवाले इतने खुश थे कि दूल्हे के साथ ही उसके घरवाले भी घर की छत्त और जेसीबी पर चढ़ गए और नोट उड़ाने लगे. नोट उड़ाने का सिलसिला काफी देर तक चलता रहा और करीब 20 लाख रुपये उड़ा दिए गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि बारात निकलने से पहले दोनों दूल्हे अरमान और अफजाल घर की छत पर चले जाते हैं. उनके साथ कुछ रिश्तेदार भी छत पर आ जाते हैं. उसके बाद दोनों भाई 500, 200 और 100 रुपये की नोटों की गड्डियां उड़ाने लगते हैं.

यह भी पढ़ें- UP By-Election 2024: यूपी के 9 सीटों पर मतदान, 1 बजे तक वोटिंग में कुंदरकी सबसे आगे

बुलडोजर पर चढ़कर नोटों की गड्डियां

कुछ लोग तो जेसीबी पर भी चढ़ जाते हैं और नोट उड़ाने लगते हैं. नोटों की बारिश होता देख वहां मौजूद लोग पैसे लूटने के लिए दौड़ पड़ते हैं. यह नजारा किसी फिल्मी शादी या शाही शादी से कम नहीं था. शादी में नोटों की गड्डियों को जिस तरह से उड़ाया जा रहा है. यह देखकर हर कोई हैरान है. कुछ लोग तो इस शादी की तुलना अंबानी की शादी से कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे शाही शादी बता रहे हैं.  

पुलिस ने बताई पैसों की सच्चाई

वहीं, इस वीडियो के सामने आने के बाद जब पुलिस ने इसकी जांच की तो पता चला कि 20 लाख रुपये उड़ाने की बात गलत है. शादी में 20 लाख रुपये नहीं बल्कि 10 हजार रुपये उड़ाए गए हैं. 20 लाख रुपये उड़ाने की खबर महज एक अफवाह है. 



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News