बेतियां जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी ने वी0वी0पैट वेयर हाउस का किया निरीक्षण।
बेतियां जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने आज बेतिया प्रखण्ड कार्यालय परिसर अवस्थित वी0वी0पैट वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया।
Table of Contents
निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप वीवी पैट वेयर हाउस का रख-रखाव सुनिश्चित करें। वीवी पैट वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रखें। इसके साथ ही साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था रखें।
उन्होंने निर्देश दिया कि वीवी पैट वेयर हाउस में अधिष्ठापित सीसीटीवी कैमरा हमेशा फंक्शनल रहे, इसे सुनिश्चित किया जाय। साथ ही सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से निरंतर निगरानी की जाय।
निरीक्षण के दौरान अवर निर्वाचन पदाधिकारी, यशलोक रंजन, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।