माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के लूट के खिलाफ 28 नवंबर 2024 को ऐपवा द्वारा विधानसभा के समक्ष आयोजित प्रदर्शन की तैयारी जोड़ों पर।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर: भाकपा माले से संबद्ध अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन ऐपवा ने माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के लूट के खिलाफ 28 नवंबर को बिहार विधानसभा के समक्ष आयोजित महिलाओं के प्रदर्शन की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दिया है। संगठन के जिला कमेटी की विस्तारित बैठक जिला अध्यक्ष कुमारी गिरजा पासवान की अध्यक्षता एवं सचिव प्रेमा देवी संचालन में संपन्न हुआ, तो लालगंज प्रखंड के सलाहपुर, युसूफपुर, शीतल भकुरहर, बेदौली, खरौना, गुड़मिया, भगवानपुर प्रखंड के रतनपुरा, मझौली मोहम्मदपुर बुजुर्ग, माधोपुर राम, हाजीपुर प्रखंड के छोटी इसुफपुर, बड़ी यीशुफपुर, चक धनौती, जढुवा, दिग्गी कला पूर्वी और पश्चिमी, आदि गांव में महिलाओं की ग्राम सभाओं का आयोजन कर 28 नवंबर को बिहार विधानसभा के समक्ष आयोजित होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने के लिए गोलबंद किया गया।

Table of Contents

प्रदर्शन के दौरान वैशाली जिला से 50000 महिलाओं का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौप जाएगा। ग्राम सभाओं को संबोधित करते हुए महिला नेताओं ने कहा माइक्रो फाइनेंस कंपनीयों द्वारा स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं के बीच ऊंचे ब्याज पर कर्ज दिया जाता है, चक्रवृद्धि ब्याज वसूला जाता है, समय पर कर्ज नहीं लौटने पर महिलाओं को प्रताड़ित किया जाता है जिसके कारण महिलाएं आत्महत्याएं कर रही हैं, अपने घरों को छोड़कर भागने पर इन्हें मजबूर होना पड़ता है, समूह की महिलाओं की जमा राशि में से ही जीविका दिदियो को मानदेय दिया जाता है। इस तरह महिलाओं का जो तरफ शोषण होता है। नेताओं ने झारखंड की तरह बिहार में भी₹3000 मासिक पेंशन देने, एवं समूह द्वारा उत्पादित सामानों की सरकार द्वारा खरीद करने की मांग की। ग्राम सभाओं के दौरान ही मुख्यमंत्री को संबोधित इस आशय के ज्ञापन पर महिलाओं का हस्ताक्षर करवाया जाता है। पूरे वैशाली जिला में यह अभियान जारी है।

प्रेषक/प्रेमा देवी एवं कुमारी गिरिजा पासवान।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News