यूपी – अंबानी के नाम पर जालसाजी : बिजनेस पार्टनर बनाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने लगाया 4.49 लाख रुपये का चूना, FIR – INA

खजुरी पांडेयपुर निवासी सर्वेश कुमार चौबे से साइबर जालसाजों ने उद्योगपति मुकेश अंबानी बनकर बात की। सर्वेश को 500 करोड़ रुपये के हॉस्पिटल में पार्टनर बनाने का झांसा देकर जालसाजों ने उनसे चार लाख 49 हजार रुपये ऐंठ लिए। घटना के संबंध में सर्वेश की तहरीर पर लालपुर पांडेयपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये है पूरा मामला
सर्वेश ने पुलिस को बताया कि उनके फेसबुक मैसेंजर पर फोन आया। फोन करने वाली मोहिता शर्मा ने खुद को सीबीआई ऑफिसर बताया। उसने कहा कि सरकार ने उसे मुकेश अंबानी के दफ्तर में किसी विशेष कार्य से तैनात किया है। हमें पता लगा है कि आप कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में चार करोड़ 70 लाख रुपये जीत चुके हैं। इसके लिए आप बधाई स्वीकार करें। 
500 करोड़ का हॉस्पिटल बनाने का बताया प्लान
इसके अलावा मुकेश अंबानी का पूर्वाचल में 500 करोड़ रुपये का एक हॉस्पिटल बनाने का प्लान है। उसमें उन्हें आप जैसे एक योग्य पार्टनर की आवश्यकता है। इसके बाद उस महिला ने उनका व्हाट्स एप नंबर मांगा और कहा कि जल्द ही मुकेश अंबानी आपसे बात करेंगे। इसके साथ ही उसने एक फोन नंबर दिया। उस नंबर पर तीन-चार बार कॉल करने पर एक व्यक्ति ने रिसीव किया। उसने खुद को मुकेश अंबानी बताया।

शक हुआ तो बदल दिया एटीएम का पिन


कहा कि आपको अपने बैंक खाते में सात लाख रुपये की राशि रखनी होगी। इस पर उन्हें शक हुआ और उन्होंने तत्काल अपने एटीएम का पिन बदल दिया। दूसरे दिन मोहिता का फोन आया और उसने कहा कि आपने अपने एटीएम का पिन क्यों बदला। मैं सीबीआई ऑफिसर हूं और क्या कर सकती हूं यह आप सोच भी नही सकते। अब जब भी मेरा या मुकेश अंबानी का फोन आए तो उठा कर जैसा कहा जाए वैसा करें। इसके तुरंत बाद मुकेश अंबानी के नाम से कॉल आई। 

उसने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर पूर्वाचल में 500 करोड़ के हॉस्पिटल के निर्माण के लिए बात कर रहा हूं। इसके बाद रिजर्व बैंक के गवर्नर से मिल कर 500 करोड़ के लोन और उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर जमीन की व्यवस्था करने के लिए कहूंगा। आप जल्द ही अपने खाते में सात लाख रुपया मेंटेन करें। इसके बाद उसने ओटीपी भेजा और वह उसे स्वीकार करते चले गए तो उनके बैंक खाते से 4,49,000 रुपये एलन और श्रीधर के अकाउंट में ट्रांसफर हो गए। 

इसके बाद कथित मुकेश अंबानी को कई बार फोन करने पर उसने एक बार कॉल रिसीव की और कहा कि मैं देश का बहुत बिजी आदमी हूं। बार-बार फोन मत करना। फिर, मोहिता का फोन आया कि तुम्हारा पैसा आतंकवादी संगठन के खाते में ट्रांसफर हो गया है। इसका जिक्र किसी से मत करना, नहीं फंस जाओगे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News