यूपी- इटावा: 5 दिन बाद यमुना नदी से मिला शव, किशोरी की मां ने बहन के पति पर लगाया हत्या का आरोप – INA

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोरी ने डांटे जाने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं किशोरी के आत्महत्या करने के बाद मौसा ने उसके शव को बालू-मिट्टी की बोरी में भरकर यमुना नदी में फेंका दिया. एसडीआरएफ की टीम ने 5 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद किशोरी के शव को खोज निकाला. किशोरी दो महीने पहले मौसा के घर पर रहने के लिए आई थी. किशोरी की मां ने अपने बहन के पति पर हत्या का आरोप लगाया है. आरोपी मौसा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझेगी. शनिवार को होगा

इटावा के बलरई थाना क्षेत्र का मामला है. जहां एक किशोरी मौसा के घर पर रह रही थी. किशोरी की संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगाने के बाद मौत हो गई. वहीं किशोरी की माँ ने अपनी बहन के पति पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक किशोरी के शव को मौसा ने अपने गांव से 5-6 किलोमीटर दूर ले जाकर यमुना नदी में फेंक दिया था. कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने शव को खोज निकाला है.

जानकारी के मुताबिक राजस्थान के धौलपुर जिला के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के गाँव कांटरपुरा की रहने वाली किशोरी के पिता की कुछ समय पूर्व मौत हो जाने के बाद से किशोरी अपने नाना के साथ रहती थी. 20 अक्टूबर दिन रविवार को मौसा के घर पर मौसा की डांट से गुस्से में किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मौसा ने किशोरी के शव को यमुना नदी में फेंक दिया था.

बहन के पति पर लगाया हत्या का आरोप

किशोरी की मां सिंटी देवी पत्नी रामभजन ने छोटी बहन सरिता के पति सत्यभान पर अपनी पुत्री की हत्या का आरोप लगाया है. 14 वर्षीय किशोरी अंजली पिछले दो माह से अपने मौसा-मौसी के घर में रह रही थी. आरोपी मौसा ने बताया कि फोन पर किसी से बातचीत को लेकर उसने ने किशोरी को डांट डपट दिया था. जिस कारण अंजली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी और उन्होंने उसके शव को बोरी में रखकर घर से 5 से 6 किलोमीटर दूर पूछरी गांव के पास ले जाकर बोरी में शव रख पल्ली द्वारा गठरी बांध कर पुंछरी गांव से आधा किलोमीटर दूर यमुना नदी में फेंक दिया था. मृतक किशोरी अंजली की मां की सूचना पर बलरई थाना पुलिस व एसडीआरएफ की टीम यमुना नदी पहुंची.

पांच दिन बाद मिला शव

एसडीआरएफ उप निरीक्षक अनुपम कुमार ने यमुना नदी में लगातार दो दिन में करीब कई किलोमीटर की रेंज में मृतका के शव की खोजबीन कराई गई. हालांकि पांचवे दिन 25 अक्टूबर दिन शुक्रवार की दोपहर बाद मृतक किशोरी के शव को यमुना नदी में फेंके जाने वाले स्थल से ही कुछ दूरी पर बरामद कर लिया गया है.

बलरई थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि किशोरी का मौसा हिरासत में है और अब शव मिल गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने पर ही जानकारी प्राप्त हो पाएगी कि किशोरी ने आत्महत्या की या उसकी हत्या की गई. पुलिस द्वारा दोनों पहलुओं पर जांच की जा रही है. शव का उपनिरीक्षक भगवान सिंह ने पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News
Translate »