यूपी- उपचुनाव: फूलपुर में इंडिया गठबंधन में दरार! कांग्रेस नेता सुरेश यादव ने किया नामांकन, मुज्तबा सिद्दीकी को उतार चुकी है सपा – INA
उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है. फूलपुर सीट पर इंडिया गठबंधन के नेताओं में रार छिड़ी हुई है. इस सीट पर होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी की ओर से दो दिन पहले नामांकन किए जाने के बाद अब इस सीट पर कांग्रेस और सपा में फूट साफ दिखने लगी है. शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन कांग्रेस ने गंगा पार के जिला अध्यक्ष सुरेश यादव ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है.
सुरेश यादव अपने कुछ समर्थकों के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किया. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए सुरेश यादव ने कहा कि मैंने फूलपुर विधानसभा सीट से नामांकन किया है. मेरी कांग्रेस पार्टी के टॉप लीडर से मांग है कि मुझे यहां से अपना प्रत्याशी घोषित करें. या फिर इसपर कोई ठोस निर्णय लिया जाए. अगर मुझे कांग्रेस अपना प्रत्याशी नहीं भी बनाएगी तो मैं निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर ये चुनाव लड़ूंगा. इसलिए मैंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.
सुरेश यादव बोले- फूलपुर सीट कांग्रेस के खाते में थी
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने साफ कहा कि फूलपुर सीट इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस के खाते में थी लेकिन अखिलेश यादव ने साजिश के तहत अपना प्रत्याशी उतार दिया जो कि एक डमी कैंडिडेट है. अगर पार्टी मुझे अपना सिम्बल नहीं भी देती तो भी मैं निर्दलीय मैदान में हूं. अगर पार्टी इसे मेरी बगावत समझती है तो समझे लेकिन, मैंने क्षेत्र में अपने कई साल जनता के बीच गुजारे हैं और मुझे जनता पर विश्वास है. मेरी लड़ाई बीजेपी से है. सपा के लोग खुद आपस में लड़ रहे है.
विवाद नहीं सुलझा तो हो सकता है बड़ा नुकसान
अब अगर कांग्रेस और सपा के बीच उम्मीदवारों को लेकर बातचीत नहीं होती है तो फिर इंडिया गठबंधन को नुकसान उठाना पड़ सकता है. सुरेश यादव के नामांकन के बाद बीजेपी नेता इंडिया गठबंधन में फूट की बात कह रहे हैं. नेताओं का कहना है कि इंडिया गठबंधन अपने नेताओं को एकजुट रखने में पूरी तरह से असफल रही है.
फूलपुर से बीजेपी विधायक प्रवीण पटेल के बीते लोकसभा चुनाव में फूलपुर लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित होने के बाद यह सीट खाली हुई है जिस पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहा है.
(इनपुट- मनीष झा)
Source link