यूपी – एएमयू में पढ़ने का रह गया सपना: प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था बिहार का युवक, हुई संदिग्ध हालात में मौत – INA

अलीगढ़ के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में बदरबाग में एक किराये के मकान में रह रहे व एएमयू में प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे बिहार के एक युवक का शव कमरे में पड़ा मिला। बदबू आने पर पड़ोसियों ने इसकी पुलिस को सूचना दी थी ।
सिविल लाइंस के थाना प्रभारी रितेश कुमार के अनुसार बदरबाग में बिहार के जनपद कटिहार के थाना आबादपुर के लगबा निवासी 19 वर्षीय अहमद हुसैन एएमयू में प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था। बदरबाग इलाके में एक मकान के छोटे से कमरे में किराये पर रह रहा था। पड़ोसियों के अनुसार युवक 19 अक्टूबर से कमरे से बाहर नहीं निकला था।
उन्होंने बताया कि कमरे से बदबू उठने पर पड़ोसियों को कुछ शक हुआ। जिस पर पुलिस ने फील्ड यूनिट की टीम की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। युवक के मुंह से बदबू आ रही थी। इससे संभावना है कि उसने किसी तरह के विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया है। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन के आधार पर परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने पर ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।