यूपी – काशी में बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक: निर्माण परियोजनाओं में न करें देरी, युद्ध स्तर पर पूरे करें निर्माण – INA

Deputy CM Brajesh Pathak inspected Kajjakpura flyover in varanasi

Table of Contents

Table of Contents

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

– फोटो : अमर उजाला

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शनिवार को निर्माण परियोजनाओं का निरीक्षण किया। कज्जाकपुरा में 144.52 करोड़ से 1355.51 मीटर लंबे बनाए जा रहे ओवरब्रिज के बाकी कार्यों को जल्द पूरा कराने को कहा। उन्होंने कहा कि निर्माण परियोजनाओं में देरी न करें, युद्ध स्तर पर काम करें। गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा।

सेतु निगम के अफसरों ने डिप्टी सीएम को बताया कि आरओबी के निर्माण कार्य को जून 2022 में पूरा कराने की योजना थी। भवन, सीवर, पेयजल, पाइपलाइन, बिजली के पोलों और विभागीय समन्वय न होने से बाधा आई। निर्माण कार्य में आई समस्याओं का समाधान करते हुए कार्य को लगभग पूरा कर लिया गया है। शेष कार्य को भी जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा। 
इसके बाद डिप्टी सीएम ने पड़ाव-रामनगर (टेंगरा मोड़) (एनएच सं.-7 का शेष भाग) का 231.59 करोड़ की लागत से होने वाले 4 लेन में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का भी स्थलीय निरीक्षण किया। यहां उन्हें बताया गया कि 77 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। यह भी बताया गया कि रेलवे अंडरपास का कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है। 
उन्होंने निर्देशित किया कि रेलवे के अधिकारियों से समन्वय कर तत्काल कार्य शुरू कराया जाए। जनवरी 2024 तक कार्य को पूरा कराया जाना था, जिसे अब दिसंबर 2024 तक कर पूरा कराया जाएगा। इसी दौरान डिप्टी सीएम ने मच्छोदरी स्थित कंपोजिट विद्यालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में उनके साथ विधायक सौरभ श्रीवास्तव, डीएम एस राजलिंगम, सीडीओ हिमांशु नागपाल मौजूद रहे।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शनिवार को निर्माण परियोजनाओं का निरीक्षण किया। कज्जाकपुरा में 144.52 करोड़ से 1355.51 मीटर लंबे बनाए जा रहे ओवरब्रिज के बाकी कार्यों को जल्द पूरा कराने को कहा। उन्होंने कहा कि निर्माण परियोजनाओं में देरी न करें, युद्ध स्तर पर काम करें। गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा।

सेतु निगम के अफसरों ने डिप्टी सीएम को बताया कि आरओबी के निर्माण कार्य को जून 2022 में पूरा कराने की योजना थी। भवन, सीवर, पेयजल, पाइपलाइन, बिजली के पोलों और विभागीय समन्वय न होने से बाधा आई। निर्माण कार्य में आई समस्याओं का समाधान करते हुए कार्य को लगभग पूरा कर लिया गया है। शेष कार्य को भी जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा। 
इसके बाद डिप्टी सीएम ने पड़ाव-रामनगर (टेंगरा मोड़) (एनएच सं.-7 का शेष भाग) का 231.59 करोड़ की लागत से होने वाले 4 लेन में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का भी स्थलीय निरीक्षण किया। यहां उन्हें बताया गया कि 77 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। यह भी बताया गया कि रेलवे अंडरपास का कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है। 
उन्होंने निर्देशित किया कि रेलवे के अधिकारियों से समन्वय कर तत्काल कार्य शुरू कराया जाए। जनवरी 2024 तक कार्य को पूरा कराया जाना था, जिसे अब दिसंबर 2024 तक कर पूरा कराया जाएगा। इसी दौरान डिप्टी सीएम ने मच्छोदरी स्थित कंपोजिट विद्यालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में उनके साथ विधायक सौरभ श्रीवास्तव, डीएम एस राजलिंगम, सीडीओ हिमांशु नागपाल मौजूद रहे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News