डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शनिवार को निर्माण परियोजनाओं का निरीक्षण किया। कज्जाकपुरा में 144.52 करोड़ से 1355.51 मीटर लंबे बनाए जा रहे ओवरब्रिज के बाकी कार्यों को जल्द पूरा कराने को कहा। उन्होंने कहा कि निर्माण परियोजनाओं में देरी न करें, युद्ध स्तर पर काम करें। गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा।
सेतु निगम के अफसरों ने डिप्टी सीएम को बताया कि आरओबी के निर्माण कार्य को जून 2022 में पूरा कराने की योजना थी। भवन, सीवर, पेयजल, पाइपलाइन, बिजली के पोलों और विभागीय समन्वय न होने से बाधा आई। निर्माण कार्य में आई समस्याओं का समाधान करते हुए कार्य को लगभग पूरा कर लिया गया है। शेष कार्य को भी जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा।
इसके बाद डिप्टी सीएम ने पड़ाव-रामनगर (टेंगरा मोड़) (एनएच सं.-7 का शेष भाग) का 231.59 करोड़ की लागत से होने वाले 4 लेन में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का भी स्थलीय निरीक्षण किया। यहां उन्हें बताया गया कि 77 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। यह भी बताया गया कि रेलवे अंडरपास का कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है।
उन्होंने निर्देशित किया कि रेलवे के अधिकारियों से समन्वय कर तत्काल कार्य शुरू कराया जाए। जनवरी 2024 तक कार्य को पूरा कराया जाना था, जिसे अब दिसंबर 2024 तक कर पूरा कराया जाएगा। इसी दौरान डिप्टी सीएम ने मच्छोदरी स्थित कंपोजिट विद्यालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में उनके साथ विधायक सौरभ श्रीवास्तव, डीएम एस राजलिंगम, सीडीओ हिमांशु नागपाल मौजूद रहे।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शनिवार को निर्माण परियोजनाओं का निरीक्षण किया। कज्जाकपुरा में 144.52 करोड़ से 1355.51 मीटर लंबे बनाए जा रहे ओवरब्रिज के बाकी कार्यों को जल्द पूरा कराने को कहा। उन्होंने कहा कि निर्माण परियोजनाओं में देरी न करें, युद्ध स्तर पर काम करें। गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा।
सेतु निगम के अफसरों ने डिप्टी सीएम को बताया कि आरओबी के निर्माण कार्य को जून 2022 में पूरा कराने की योजना थी। भवन, सीवर, पेयजल, पाइपलाइन, बिजली के पोलों और विभागीय समन्वय न होने से बाधा आई। निर्माण कार्य में आई समस्याओं का समाधान करते हुए कार्य को लगभग पूरा कर लिया गया है। शेष कार्य को भी जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा।
इसके बाद डिप्टी सीएम ने पड़ाव-रामनगर (टेंगरा मोड़) (एनएच सं.-7 का शेष भाग) का 231.59 करोड़ की लागत से होने वाले 4 लेन में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का भी स्थलीय निरीक्षण किया। यहां उन्हें बताया गया कि 77 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। यह भी बताया गया कि रेलवे अंडरपास का कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है।
उन्होंने निर्देशित किया कि रेलवे के अधिकारियों से समन्वय कर तत्काल कार्य शुरू कराया जाए। जनवरी 2024 तक कार्य को पूरा कराया जाना था, जिसे अब दिसंबर 2024 तक कर पूरा कराया जाएगा। इसी दौरान डिप्टी सीएम ने मच्छोदरी स्थित कंपोजिट विद्यालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में उनके साथ विधायक सौरभ श्रीवास्तव, डीएम एस राजलिंगम, सीडीओ हिमांशु नागपाल मौजूद रहे।
पाकिस्तान के ये इलाके जहां जाना खतरे से खाली नहीं, वजह कर देगी हैरान
19 minutes ago
National-Bajaj Auto के राजीव बजाज ने कहा-अगर चीन ने अर्थ मिनरल की सप्लाई रोकी तो इंडस्ट्री बर्बाद हो जाएगी – #INA
23 minutes ago
खबर बाजार -Ather Energy IPO: पहले दिन बेहद ठंडा रिस्पॉन्स, अब तक केवल 16% भरा इश्यू – #INA
27 minutes ago
Tach – Google ने सैमसंग को खिलाया पैसा, दूसरों से आगे रहने के लिए लिया गलत फेवर, अब आया कबूलनामा – Google has admitted that it paid Samsung to ship with Gemini AI pre-installed on its phones here is the whole story in hindi – hindi news, tech news
28 minutes ago
World News: इतालवी पुलिस ने ‘मुस्लिम विरोधी’ मस्जिद हत्या में फ्रांसीसी संदिग्ध को गिरफ्तार किया – INA NEWS
29 minutes ago
International- यूक्रेन पिनिंग युद्ध की उम्मीद विस्तारित ड्रोन कार्यक्रम पर -INA NEWS