यूपी – खैर उपचुनाव: चुनाव के लिए हाथरस से रवाना हुईं छह बसें, 22 नवंबर को होगी बसों की वापसी – INA

विधानसभा के उप चुनाव को लेकर हाथरस डिपो की छह बसों को रवाना किया गया है। इसमें अधिकांश बसें खैर के उप चुनाव में फोर्स को लेकर रवाना हुई हैं। इधर, सहालग में बसों की कमी से यात्रियों को परेशानी हो सकती है।
हाथरस डिपो में कुल 66 बसें हैं, जोकि सहालग में अक्सर कम साबित होती हैं। अब इन बसों में से छह बसों को विधानसभा के उप चुनाव के लिए पुलिस फोर्स व होम गाड्स को लेकर रवाना किया है। ऐसे में बसों का और अधिक संकट रहेगा। चुनाव के लिए जो बसें भेजी गई हैं वह सभी नई कंडीशन की बसें हैं। इन बसों को लखनऊ, देहरादून आदि के लिए चलाया जा रहा था।
अब आगरा-अलीगढ़ आदि मार्ग पर चलने वाली बसों को लखनऊ आदि लंबे मार्ग पर तैनात किया गया है। कार्यवाहक स्टेशन प्रभारी हरिओम राना ने बताया कि यह बसें 21 नवंबर तक के लिए रवाना की गई हैं। 22 को इन बसों को फिर रोड पर संचालित कर दिया जाएगा।