यूपी – खैर उपचुनाव: सी-विजिल एप पर करें चुनाव संबंधी शिकायत,100 मिनट में होगा शिकायत का निस्तारण – INA
Table of Contents
खैर उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर मतदाता सी-विजिल एप पर शिकायत कर सकेंगे। यहां प्राप्त शिकायतों का 100 मिनट के अंदर निस्तारण किया जाएगा। एप पर शिकायत करने वालों की पहचान गोपनीय रहेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी. ने कहा कि इस एप के जरिए मतदाता आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं। यह एप निर्वाचन घोषणा की तारीख से वोटिंग के एक दिन बाद तक सक्रिय रहेगा। इसके लिए कैमरा, इंटरनेट कनेक्शन और जीपीएस वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन का होना आवश्यक होती है।
कोई भी नागरिक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की फोटो या अधिक से अधिक दो मिनट का वीडियो रिकॉर्ड कर एप पर भेज सकता है। शिकायतकर्ता को एक यूनिक आईडी प्राप्त होगी। जिसके माध्यम से वह कार्रवाई को भी जान सकेंगे।