यूपी – डोली की जगह उठी अर्थी: 12 दिन बाद जानी थी बरात, होटल के कमरे में मिली लाश… प्रेमिका बेड पर बेसुध पड़ी मिली – INA

राजधानी लखनऊ में पारा इलाके के होटल में युवक ने पंखे में दुपट्टे के सहारे लटक कर जान दे दी। जबकि, प्रेमिका बेसुध हालत में मिली। पुलिस ने उसको अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है। युवक के परिजनों ने युवती पर ब्लैकमेलिंग व हत्या करने का आरोप लगाया है। युवक की चार दिसंबर को शादी होनी थी।

पारा के डॉक्टर खेड़ा निवासी निजी पैथोलॉजी कर्मी अभिषेक वर्मा (25) बुधवार को शादी के लिए बैंड बुक करने की बात कहकर निकले थे। देर रात उनके नहीं लौटने पर परिजनों ने कॉल की तो उनका फोन बंद था। परिजनों व दोस्तों ने उनको तलाशना शुरू किया। बृहस्पतिवार तड़के दोस्तों ने अभिषेक की बाइक पारा के पूर्वीदीन खेड़ा स्थित होटल मिस्टर क्राउन इन टू इन के सामने खड़ी देखी। होटल में पूछताछ की तो पता चला कि अभिषेक महिला मित्र के साथ कमरा नंबर बी-1 में रुके हैं।


कमरे का दरवाजा खटखटाने पर जवाब नहीं मिलने पर मास्टर की से दरवाजा खोला गया। अभिषेक का शव पंखे के सहारे दुपट्टे से लटका हुआ था। महिला मित्र बेसुध हालत में बेड पर पड़ी थी। पुलिस का कहना है कि युवती ने नींद की गोलियां खाकर जान देने का प्रयास किया था। परिजन भी मौके पर पहुंच गए और हत्या का आरोप लगाने लगे। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
 


सीसीटीवी कैमरे में साथ जाते दिखे दोनों

इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि प्रेमिका ने बुधवार दोपहर अभिषेक को मिलने के लिए बुलाया था। अभिषेक उसको अवध चौराहे से बाइक में बिठाकर होटल लाया था। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों कमरे में दोपहर 2:30 जाते दिखे। दस मिनट बाद अभिषेक अकेले ही बाहर निकले और फिर कमरे में चले गए। इसके बाद देर रात तक कमरे से कोई नहीं निकला।
 


घर से नींद की गोलियां खाकर आई थी युवती

इंस्पेक्टर के मुताबिक पूछताछ में युवती ने बताया कि अभिषेक की शादी तय होने से वह काफी परेशान चल रही थी। आखिरी बार मिलने के लिए अभिषेक को बुलाया था। वह घर से नींद की गोलियां खाकर निकली थी। ये बात उसने अभिषेक को कमरे में बताई थी। पूछने पर कहा था कि वह उससे अलग और उसे दूसरे का होते हुए कैसे देख सकती है। इसके बाद वह बेहोश हो गई। उसे मृत समझकर अभिषेक ने डर के चलते आत्महत्या कर ली।
 


चार दिसंबर को होनी थी अभिषेक की शादी

मृतक के चाचा मनोज ने बताया कि अभिषेक के पिता अधिवक्ता अरविंद की काफी साल पहले मौत हो गई थी। कोरोना के चलते उनकी मां कंचन प्रभा की भी मौत हो गई थी। घर में अभिषेक दो बहनें नेहा व स्वाति हैं। नेहा की शादी हो चुकी है। अभिषेक की चार दिसंबर और स्वाति की 12 फरवरी को शादी होनी थी। मनोज का आरोप है कि अभिषेक के रूम में मिली युवती उसको ब्लैकमेल कर रही थी। उसी के चलते अभिषेक ने जान दे दी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News