यूपी – दिवाली पर शराबियों का उत्पात: राजधानी में अलग-अलग घटनाओं में छः लोग घायल, 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज – INA

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को शराबियों ने जमकर उत्पात मचाया। अलग-अलग गांवों में हुए विवाद में जमकर लाठी-डंडे और लोहे की रॉड चली। मारपीट में छः लोग घायल हुए। इसमें एक घायल की हालत नाजुक होने पर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मारपीट की शिकायतों पर पुलिस ने सत्रह लोगों के विरुद्व केस दर्ज करके कार्रवाई की।

घटनाएं मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में हुईं। पहली मारपीट टिकरा सानी गांव में हुई। पुरानी रंजिश के कारण खेत में काम कर रहे किसान सतीश पाल के सिर पर देवेन्द्र रावत ने शराब के नशे में लाठी मारकर सिर फोड़ दिया। दूसरी मारपीट मऊ गांव में हुई। इसमें आरोपी राजा कशगर ने शराब के नशे में रिन्कू से गाली-गालौज करने के बाद ईंट मारकर रिंकू का सिर फोड़ दिया। 

यह भी पढ़ेंः- 
UP Police Recruitment: सिपाही भर्ती की फाइनल आंसर शीट जारी… जानें कितने सवाल हुए निरस्त; ऐसे करें चेक

तीसरी घटना डाढ़ा सिकंदरपुर गांव में हुई। इसमें गांव में अपना दबदबा बनाने के लिए विक्रम रावत लोहे की राड लेकर गांव में घूम-घूमकर गाली-गालौज कर रहा था। गांव के ही प्यारेलाल ने जब इसका विरोध किया तो विक्रम ने उस पर लोहे की राड से हमला करके लहूलुहान कर दिया। 

नाजुक हालत में ट्रामा सेंटर के लिए रेफर

इसके बाद दोनों पक्ष लाठी-डंडे, लोहे की राड व कुल्हाड़ी लेकर आमने-सामने आ गए। मारपीट होने लगी। मारपीट में दोनों पक्षों से रामसेवक, खुशीराम, नीलम, प्यारेलाल घायल हो गए। प्यारेलाल की हालत नाजुक होने पर इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। 

यह भी पढ़ेंः- UP By-Election: बटेंगे तो कटेंगे पर मायावती का वार, बोलीं-बीएसपी से जुड़ेंगे तो . बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे

इनके खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने शिकायत पर एक पक्ष के सूरज, नीरज, प्यारे, मनीराम, धनीराम, खुशीराम, संजय व विजय के विरुद्व केस दर्ज किया है। जबकि, दूसरे पक्ष के नीरज, रामसहाय, अनिकेत, विक्रम, ओमप्रकाश, चेतराम व अकुल के विरूद्व केस दर्ज किया है। एसएसआई एसएन सिंह के मुताबिक इलाके में हुई अलग-अलग मारपीट में केस दर्ज करके पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News