यूपी- नोएडा: दूल्हे के उतरते ही धू-धू कर जलने लगी बग्गी, एक चिंगारी से भड़की आग… बाल-बाल बचे बाराती – INA

उत्तर प्रदेश के नोएडा में शादी के दौरान आतिशबाजी करना बारातियों को भारी पड़ गया. जैसे ही बारात दुल्हन के द्वार पर आ खड़ी हुई तो दूल्हे राजा बग्गी से उतरे. लेकिन दूल्हे के उतरते ही बग्गी धू-धू कर जलने लगी. उसमें आग लग गई थी. ये आग आतिशबाजी के कारण लगी थी. दूल्हा समेत बाराती इस हादसे में बाल-बाल बचे.

Table of Contents

इस घटना का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया साथ ही जिलाधिकारी को लेटर भी लिखा. घटना नोएडा के सेक्टर-34 स्थित अरावली अपार्टमेंट की है. शुक्रवार की रात यहां एक विवाह समारोह के दौरान हुई आतिशबाजी से उत्पन्न घटना ने स्थानीय निवासियों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. बारात के भव्य स्वागत के दौरान की गई आतिशबाजी से दूल्हे के उतरने के तुरंत बाद एक दुर्घटना होते-होते बची, जिसने इस मुद्दे की गंभीरता को और बढ़ा दिया है.

इस घटना के मद्देनजर, अरावली अपार्टमेंट की आरडब्लूए ने जिलाधिकारी को एक पत्र लिखकर नोएडा में हर्ष आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.आरडब्लूए अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि वर्तमान में नोएडा में वायु प्रदूषण का स्तर पहले से ही खतरनाक स्थिति में है, जिसके कारण ग्रैप-4 भी लागू किया गया है.

आतिशबाजी का नुकसान

धर्मेन्द्र शर्मा बोले, ‘शादी के मौसम में प्रतिदिन सैकड़ों कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनमें शाम से लेकर देर रात तक अनियंत्रित आतिशबाजी की जा रही है. इससे न केवल वायु प्रदूषण बढ़ रहा है, बल्कि आए दिन लड़ाई-झगड़े और दुर्घटनाएं भी हो रही हैं. कई लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं.’ यह समस्या केवल प्रदूषण तक ही सीमित नहीं है. हर्ष आतिशबाजी से होने वाली दुर्घटनाओं में लोगों के झुलसने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News