यूपी – पुलिस का कारनामा: युवती पर की बर्बरता, जबरन कबूल कराना चाह रही चोरी की घटना; पीड़ा बताते हुए बिलख पड़ी पीड़िता – INA

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पुलिसिया कार्यशैली सवालों के घेरे में आ रही है। एक मामला सामने आया है। इसमें पुलिस ने युवती के साथ बर्बरता की। पुलिस पीड़िता पर चोरी करने का घटना का जबरन कबूल करने का दवाब बना रही है। पीड़िता ने एसपी से मदद की गुहार लगाई है। 

इससे पहले घुरवारा चौकी में सेवानिवृत्त फौजी के साथ मारपीट हो या फिर नसीराबाद के करपूरगांव में प्रधान पति समेत पांच लोगों को थूक चटवाने की घटना। पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है। दोनों मामलों में खाकी के जिम्मेदारों को जवाब देते नहीं बन रहा है। अब मिल एरिया पुलिस का नया कारनामा सामने आया है। 

यह भी पढ़ेंः- 
UP By-Election: पोस्टर-वार में कूदी कांग्रेस, लिखा- ‘…हम इंडिया गठबंधन के सिपाही मोहब्बत की दुकान खोलेंगे’


चोरी के मामले का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर सकी। इस पर घर पर बर्तन और झाड़ू लगाने वाली महिला के परिवार को निशाना बनाया जा रहा है। महिला की बेटी को थाने में चोरी की घटना कबूल कराने के लिए महिला पुलिस ने जमकर पीटा। महिला के दो बेटों भी पिटाई की। मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने एसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
 


करती थी मेड का काम

मिल एरिया थाना अंतर्गत बालापुर निवासी कमला देवी पत्नी शिव प्रसाद और उनकी बेटी शिवानी (25) आईटीआई कॉलोनी निवासी श्रीकांत दुबे के घर पर मेड का कार्य करती थीं। बीते अगस्त माह में श्रीकांत दुबे के घर में चोरी घटना हुई थी। शक के घेरे में कमला देवी और उनका परिवार आ गया। 

यह भी पढ़ेंः- UP News: एक्शन में डिप्टी सीएम, सीएचसी कर्मियों पर गिराई गाज; वेतन रोका… जवाब किया तलब, मुकदमा भी होगा दर्ज
 


मामले को लेकर मिल एरिया पुलिस ने कमला देवी और उसके परिवार के सदस्यों से पूछताछ करना शुरू किया जो अब तक जारी है। इस बीच कमला देवी ने श्रीकांत दुबे के घर पर काम करना बंद कर आईटीआई कॉलोनी में दूसरे घर पर काम करना शुरू कर दिया। 
 


घर में घुसकर सामाना इधर-उधर फेंका

कमला देवी का आरोप है कि सात नवंबर को मिल एरिया पुलिस चोरी के मामले की पूछताछ को लेकर उनके घर में घुस आई। सारा सामान इधर-उधर कर दी, लेकिन उनको कुछ नहीं मिला तो जबरन चोरी की सामान छिपाने का बात कहकर मारपीट की। इतना ही नहीं, कमला देवी की बेटी शिवानी, बेटे शिवम और शुभम को भी पुलिस मिल एरिया थाना ले गई। जहां मारपीट की गई।

यह भी पढ़ेंः- UP News: केंद्रीय मंत्री बोले- कांग्रेस ने किया था आरक्षण का विरोध, सरदार पटेल के परिवार को सहारा तक न दिया
 


शुक्रवार को एसपी कार्यालय पर मां कमला देवी के साथ शिकायती पत्र देने आई शिवानी ने रोते हुए बताया कि पुलिस ने जबरन चोरी की घटना कबूल करने का दबाव बनाया और जमकर पीटा। कमला देवी ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र दिया। 
 


परिवार और उसे प्रताड़ित कर रही पुलिस

इसमें बताया कि पुलिस चोरी की घटना को लेकर बराबर उनके परिवार और उसे प्रताड़ित कर रही है। सात अक्टूबर को बेटे शिवम और शुभम को भी पीटा गया। धमकी दी गई कि घटना कबूल न की तो फर्जी मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा। वहीं एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News