यूपी – पुलिस हिरासत में व्यापारी की मौत: इंस्पेक्टर समेत कई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज; मां की तहरीर पर लिखा गया – INA
राजधानी लखनऊ में शनिवार को पुलिस हिरासत में व्यापारी की मौत के मामले में हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। मृतक मोहित की मां की तहरीर पर केस दर्ज किया हया है। इसमें चिनहट थाना इंस्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी, आदेश, आदेश के चाचा व अन्य पुलिसकर्मियों को आरोपी बनाया गया है।
यह है पूरा मामला
बताते चलें कि नई बस्ती जैनाबाद निवासी व्यापारी मोहित कुमार पांडेय (32) की जान चली गई। मारपीट की सूचना पर शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे चिनहट पुलिस उनको थाने लेकर गई थी। रात भर मोहित को थाने में रखा। शनिवार दोपहर में लोहिया अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवारीजनों का आरोप है कि पुलिस ने हवालात में मोहित की पिटाई की, जिससे उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः-
पुलिस कस्टडी में युवक की मौत: भाई की आंखों देखी, ‘वह पानी मांग रहा था… किसी ने नहीं पिलाया; तड़पकर तोड़ा दम