यूपी- पुष्पक विमान से राम-सीता का आगमन, 28 लाख दीयों से जगमग होगी अयोध्या; खास होगी रामलला की पहली दीपावली – INA

देशभर में दिवाली की तैयारियां जोरों पर हैं. उत्तर प्रदेश में राम नगरी अयोध्या में भी दिवाली के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं. यहां पर 30 अक्टूबर को दीपोत्सव मनाया जाएगा. इस खास कार्यक्रम के लिए 1500 वॉलिंटियर को काम करेंगे. L&T और tata के कर्मचारियों के साथ-साथ सोनपुर ग्रुप के लोग वालंटियर के तौर पर जन्मभूमि परिसर में दीपोत्सव कार्यक्रम में शमिल होंगे. वहीं 30 अक्टूबर को झाकियों के आयोजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत मुख्य अतिथि भी राम कथा पार्क में मौजूद रहेंगे. रामलला की पहली दीपावली बहुत ही खास तरीके से मनाई जाएगी.

30 अक्टूबर को राम मंदिर परिसर 1 लाख टिमटिमाते दीयों से जगमगाएगा. यहां गाय के गोबर से बने हुए दीयों को प्रज्वलित करने की तैयारी की गई है. राम लला के लिए दिवाली के अवसर पर विशेष परिधान तैयार किया गया. इस दिन यहां पर रामलला को विशेष भोग अर्पित किया जाएगा. इसके अलावा सरयू के 55 घाटों पर 30 हजार स्वयंसेवकों की तरफ से 28 लाख और 500 सौ दिये भी बिछाए गए हैं.

झांकियों का किया गया आयोजन

30 अक्टूबर को यहां पर सुंदर-सुंदर झांकियां भी देखी जा सकेंगी. 9 बजे साकेत महाविद्यालय से रामकथा पार्क तक कुल 18 झाकियां निकलेंगी. 11 सूचना विभाग और 7 पर्यटन विभाग की तरफ से तैयार की गई झाकियां निकाली जाएंगी. इन झाकियों को रामायण के अलग-अलग प्रसंगों पर तैयार किया गया है. यहां पर अलग-अलग राज्यों के 200 से अधिक कलाकार झाकियां में अपना अभिनय प्रस्तुत करेंगे. 2 बजे तक ये कार्यक्रम पूरा हो जाएगा. इस कार्यक्रम में 3 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ समेत मुख्य अतिथियों का राम कथा पार्क में आगमन होगा.

पुष्पक विमान से आएंगे भगवान राम और माता सीता

राम कथा पार्क में पुष्पक विमान से भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण जी, हनुमान जी महाराज के साथ आएंगे. हेलीपैड पर सीएम योगी और राज्यपाल समेत केंद्रीय मंत्री करेंगे भगवान राम का राम नगरी में स्वागत स्वागत करेंगे. राम कथा पार्क में भगवान राम के रथ को खींचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री मौजूद होंगे. यहां पर भगवान राम का राज्याभिषेक किया जाएगा.

यहां पर राज तिलक अयोध्या विकास की जानकारी और योजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास किया जाएगा, साथ ही यहां पर मुख्य अतिथि और सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से संबोधित किया जाएगा. मुख्य मंत्री शाम 6:15 पर रामकथा पार्क से सरजू घाट जायेंगे. वहां जाकर मां सरयू का दूध से अभिषेक करेंगे. उसके बाद मां सरयू की महा आरती आरती में शामिल होंगे. यहां तकरीबन 11 सौ लोगों के आने की संभावना है.

राम की पैड़ी सहित सरयू के 55 घाटों पर 30 हजार स्वयंसेवकों की तरफ से 28 लाख और 500 सौ दिए बिछाए गए हैं. इन 25 लाख दीयों को प्रज्वलित करके विश्व रिकॉर्ड दर्ज करने की तैयारी. राम की पैड़ी पर लेजर एंड साउंड शो का भी अद्भुत प्रदर्शन किया जाए. अयोध्या राम की पैड़ी पर कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News