यूपी- पूर्व IPS डीके पांडा ने ट्रेडिंग में कमाए 381 करोड़, नहीं मिला एक भी पैसा तो पहुंचे थाने… दर्ज करवाई रिपोर्ट – INA

उत्तर प्रदेश के रिटायर्ड आईपीएस और पूर्व आईजी डीके पांडा उर्फ दूसरी राधा ने 381 करोड़ की ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने प्रयागराज पुलिस को दिए शिकायत में बताया है कि यह रकम उन्होंने ऑनलाइन ट्रेडिंग से कमाई थी, लेकिन जालसाजों ने उनकी कमाई रकम खाते में नहीं डाली. इस संबंध में उन्होंने जब आरोपियों से बात की तो इस रकम को पाने के लिए पहले 8 लाख रुपए की पेशगी मांगी गई. वहीं जब उन्होंने मना किया तो आरोपी ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी.

1971 बैच के आईपीएस डीके पांडा की शिकायत पर प्रयागराज की धूमनगंज थाना पुलिसने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. रिटायरमेंट के बाद आईपीएस पांडा यहां प्रीतम नगर में रहते हैं. उन्होंने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि पिछले दिनों उन्होंने ऑनलाइन ट्रेडिंग में लंदन की एक कंपनी Finnixgroup.com के साथ काम किया था. इसमें उन्होंने 381 करोड़ रुपए कमाए, लेकिन यह रकम उनके खाते में नहीं आई. उन्होंने इस संबंध में क्वैरी की तो निकोसिया साइप्रस से किसी आरव शर्मा ने उन्हें व्हाट्सएप वॉयस कॉल किया.

आरव शर्मा के नाम लिखाई रिपोर्ट

उसने कहा कि वह CySEC, साइप्रस में काम करता है और पूरा यूरोपीय संघ उसके अधिकार क्षेत्र में है. आईपीएस पांडा ने अपनी तहरीर में कहा कि टैक्स और अन्य लेनदेन शुल्क का भुगतान करने के नाम पर आरोपी आरव शर्मा ने उनसे 8 लाख रुपए की मांग की और विरोध करने पर उसने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. डीसीपी अभिषेक भारती के मुताबिक डीके पांडा की शिकायत के मुताबिक उनके खाते में ट्रेडिंग में कमाई गई रकम क्रेडिट नहीं हुई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

कौन हैं डीके पांडा

डीके पांडा 1971 बैच के आईपीए डीके पांडा पर अचानक भगवान श्रीकृष्ण की दीवानगी चढ़ी और उन्होंने खुद को राधा बताते हुए उन्होंने पुलिस की नौकरी से इस्तीफा दे दिया था. काफी समय तक वह राधा के ही रूप में रहे, लेकिन अब वह राधा रूप छोड़कर एक आम आदमी की तरह से रह रहे हैं. मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले पूर्व आईजी डीके पांडाका पूरा नाम देवेंद्र किशोर पांडा है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News