यूपी- ‘पॉलिसी बनाने वाले खुद 2 साल रहेंगे या नहीं’, DGP मामले में अखिलेश का CM योगी पर तंज – INA
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर मंगलवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव गाजियाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी सिंहराज जाटव के पक्ष में लोगों से वोट डालने की अपील की. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को भी अपने बूथ को मजबूत करने और उपचुनाव में गाजियाबाद की सदर सीट से अपने प्रत्याशी को जिताने का निर्देश दिया.
इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि इनकी सरकार हमेशा सपा सरकार में किए गए कार्यों को ही अपनी उपलब्धियां गिनवाती है. उन्होंने बताया बीजेपी की सरकार में काम कम लोगों का विनाश ज्यादा हुआ है. मंच से अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि डीजीपी चयन की पॉलिसी बदलने के मुद्दे पर बीजेपी को घेरते हुए उन्होंने कहा कि जिनको अपने खुद का भविष्य नहीं पता है, वह दो साल बाद की पॉलिसी बना रहे हैं.
लखनऊ और दिल्ली के बीच सब ठीक नहीं
अखिलेश ने कहा वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं, जिससे वो बेईमानी और अन्याय कर सकें और उत्तर प्रदेश में कानून की धज्जियां उड़ाई जा सके. इस पॉलिसी से यह भी पता चलता है कि लखनऊ और दिल्ली के बीच सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है. अखिलेश यादव ने कहा कि गाजियाबाद में बीजेपी हार रही है और इसलिए चुनाव को टाल भी रही है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पहले अयोध्या का चुनाव टाला और फिर यूपी के चुनाव की तारीखें भी बदल दीं. बीजेपी के लोग चुनाव में कोई ना कोई खास तैयारी करने में जुटे हुए हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि यह सारी तैयारियां पुलिस को आगे करने की मुहिम है.
बीजेपी को हारने का डर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि वह प्रदेश को रामपुर बना देंगे, जिसका मतलब यह है कि वह लोगों को वोट नहीं डालने देंगे. बीजेपी को हारने का डर सता रहा है. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी रिंग के उस पहलवान की तरह है जो हारता है तो रिंग से बाहर भागता है.
नदियों की सफाई के नाम पर भ्रष्टाचार
वहीं भ्रष्टाचार पर भी अखिलेश यादव ने बीजेपी को जमकर घेरा. उन्होंने नदियों की सफाई के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी राज में नदियों की सफाई होने की जगह बजट की सफाई होती है. इसका एक उदाहरण भी उन्होंने दिया. उन्होंने कहा कि गाजियाबाद की बीजेपी नेता हिंडन नदी को साफ करने की बात कहते हैं. लेकिन वह हिंडन नदी को साफ नहीं करते, बल्कि उसका बजट साफ करते हैं.
Source link