यूपी – बरेली पुष्पेंद्र हत्याकांड: रात में घोषित हुआ इनाम, सुबह ही पुलिस ने गोली मारकर दबोच लिए दो आरोपी – INA
Table of Contents
बरेली में पुष्पेंद्र हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी पर शुक्रवार रात 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। शनिवार तड़के ही पुलिस ने मुठभेड़ में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सिपिन और गौरव से भुता इलाके में हुई मुठभेड़ में दोनों के पैर में गोली लगी है। घायल आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पांच नवंबर को शहर लौटते समय आरोपियों ने पुष्पेंद्र की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में मृतक पुष्पेंद्र की पत्नी संगीता ने 10 लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बता दें कि हत्या के आरोपी गिरफ्तार नहीं होने पर एसएसपी अनुराग आर्य ने 25-25 हजार रूपये का इनाम रात में ही घोषित किया था।