यूपी- बरेली में बवाल… दो समुदायों में जमकर चले ईंट पत्थर, 32 लोगों पर FIR दर्ज; पूरी कहानी – INA

उत्तर प्रदेश के बरेली के बाकरगंज में शनिवार को दो समुदायों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले. सूचना पर इलाके में पहुंची पुलिस तो दोनों गुटों के लोग भाग खड़े हुए. पुलिस ने इस मामले में 10 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें इलाके में छापेमारी कर रही है. वहीं, इलाके में पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है.

बरेली के थाना क्लास क्षेत्र के बाकरगंज के रहने वाले दोनों समुदायों के कुछ युवकों में शराब पीने के दौरान विवाद हो गया था. इसके बाद दोनों समुदाय के दर्जनों लोग सड़क पर आमने-सामने आ गए. जमकर पत्थरबाजी और लाठी-डंडे चले. इस घटना से मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोगों ने घरों के दरवाजे बंद कर लिए. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां भांजकर उपद्रवियों को भगाया.

जानिए पूरा मामला

दरअसल, किला क्षेत्र के बाकरगंज के बाल्मीकि बस्ती का रहने वाले सौरभ दूसरे समुदाय के शानू के साथ शराब पी रहा था. इस दौरान दोनों में किसी बात पर कहासुनी हो गई. इसके बाद विवाद बढ़ गया और दोनों समुदायों के लोग आपस में भिड़ गए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

क्या बोले अधिकारी?

वहीं, पूरे मामले में एसपी सिटी मानुष पारीक ने जानकारी बताया कि शराब के नशे में दो युवकों में विवाद हुआ था. उसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से एक-दूसरे पर पथराव किया गया. चौकी प्रभारी की तरफ से दोनों पक्षों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसपी ने कहा कि किसी भी तरीके के अफवाह फैलान पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है. दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science