यूपी – बैंक लूट की कोशिश: आरोपी बोला- तीन प्रेमिका हैं, कनाडा वाली को देना चाहता था मंहगा गिफ्ट; सुनकर पुलिस भी सन्न – INA

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में छाया चौराहे के निकट इंदिरा मार्केट स्थित पंजाब नेशनल बैंक के दरवाजे तोड़कर लॉकर को ग्लाइंडर से काटने की कोशिश की गई। सोमवार सुबह बैंक पहुंचे कर्मचारियों ने देखा तो हड़कंप मच गया। मामले में पुलिस ने तीन घंटे के अंदर आरोपी को दबोच लिया। पकड़ा गया युवक कनाडा में रहने वाली अपनी प्रेमिका को बड़ा गिफ्ट देना चाहता था। इसलिए, बैंक में करोड़ों की चोरी का प्लान बनाया था। 

शहर में छाया चौराहे की निकट नगर पालिका की दो मंजिला इंदिरा मार्केट में ऊपर के तल में पंजाब नेशनल बैंक संचालित होता है। दिवाली के पर्व पर चार दिन छुट्टी के बाद सोमवार को कर्मचारी बैंक पहुंचे तो मुख्य द्वार के साथ बगल वाला दरवाजा भी टूटा मिला। दीवार से प्लास्टर तक उखड़ा पड़ा था। अंदर गए तो देखा कि मुख्य लॉकर को काटने का असफल प्रयास किया गया है। 


70 दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी गई

सूचना पाकर मौके पर एएसपी उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा, सीओ सिटी सुमित कुमार त्रिपाठी, सीओ सदर हर्षित चौहान, कोतवाल आलोक कुमार त्रिपाठी, सतरिख और देवा के थानाध्यक्ष, क्राइम ब्रांच, फॉरेंसिक टीम पहुंच गई। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने तुरंत पांच टीमों का गठन कर खुलासे के निर्देश दिए। पुलिस ने बैंक के साथ ही आसपास के 70 दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का अवलोकन किया। 

यह भी पढ़ेंः- UP By-Election: मायावती बोलीं- चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस वादाखिलाफी…’जुगाड़ की राजनीति’ में जुट जाती भाजपा

 


पुलिस ने आरोपी शाहिद को दबोच लिया

आखिरकार बैंक में लगे एक गुप्त सीएमआर कैमरे में बैंक में घुसे एक युवक का अस्पष्ट चेहरा नजर आया। पुलिस की टेक्निकल टीम व त्रिनेत्र के स्पेशलिस्टों ने चेहरे को स्पष्ट किया और उसकी पहचान बेगमगंज के निवासी शाहिद खान उर्फ अब्दुल समद के रूप में हुई। दोपहर में ही पुलिस ने शाहिद को दबोच लिया। पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एएसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा नाथ सिंह ने बताया कि शाहिद खान ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। 
 


पांच-छह करोड़ लूटने का था प्लान

आरोपी ने बताया कि उसकी तीन प्रेमिका हैं। इसमें एक कनाडा में रहती है। उससे इंस्टाग्राम के माध्यम से बातचीत होती है। उसी को गिफ्ट देने के लिए शहीद को बड़ी रकम की जरूरत थी। उसने सोचा कि छुट्टी में तीन-चार दिन बैंक बंद रहेगा। पांच-छह करोड़ रुपए आसानी से मिल जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः- Elections 2024: यूपी के बाहर भी सीएम योगी की भारी डिमांड, झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव में भी संभालेंगे मोर्चा

 


31 अक्तूबर की रात उसने सामने की तरफ से ना जाकर पीछे की तरफ से बैंक परिसर में कूद कर पहुंचा। दरवाजा तोड़ने के लिए उसने लोहे की रॉड का सहारा लिया। काफी देर तक अंदर ग्राइंडर से बैंक का लॉकर काटता रहा मगर असफल रहा।
 


शरीर ढका, नकाब लगाया मगर कैमरे से नहीं बच सका

सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी ने बताया कि शाहिद घटना को अंजाम देने के लिए नकाब लगा कर आया था और पूरे शरीर को ढक रखा था। बैंक के अंदर पहुंचते ही उसने कैमरे के कनेक्शन काट दिए। लेकिन सीएमआर कैमरा उसकी निगाह में नहीं आ सका। लॉकर काटते समय उसका चेहरा कैमरे में कैद हो गया। उन्होंने बताया कि आरोपी पिछले साल भी तीन बार चोरी के मामले में जेल जा चुका है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News