यूपी- ‘भाभी जी आप बड़ी…’, शादीशुदा महिला को Instagram पर आ रहे थे अश्लील मैसेज, जांच में सामने आई पति की घिनौनी करतूत – INA

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक सिपाही पति की शर्मनाक करतूत सामने आई है. सिपाही को अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर शक था. इसलिए उसने इंस्टाग्राम पर फेक आईडी (Instagram Fake ID) बनाई. उसके बाद वो अपनी ही पत्नी को अश्लील मैसेज (Vulgur Message) भेजने लगा. इससे पत्नी के चरित्र को लेकर तो कुछ भी गलत सामने नहीं आया. मगर हां पति की यह करतूत जब पत्नी को पता चली तो उसे इस बात से काफी धक्का लगा. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Table of Contents

जानकारी के मुताबिक, हरदोई के साइबर थाने में 21 जून, 2024 को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी. बताया कि उसे गौरव कुमार की आईडी से इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज मिल रहे हैं. वो उसे ‘भाभी जी आप बड़ी हॉट हैं’, इस तरह के कई मैसेज भेजता है. फ्लर्ट करने की कोशिश करता है. महिला बोली- मैं इस शख्स को जानती तक नहीं हूं. न ही इसके मैसेज का जवाब देती हूं. फिर भी वह मुझे मैसेज करता रहता है.

महिला ने आगे बताया- मैंने इस शख्स को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक भी किया. लेकिन उसने दोबारा किसी और ID से मुझे मैसेज करना शुरू कर दिया. मैं इस शख्स से परेशान आ चुकी हूं. मेरी मदद कीजिए.

पति की करतूत आई सामने

पुलिस ने जांच की तो पता चला कि रायबरेली पुलिस लाइन में तैनात सिपाही राकेश कुमार यह आईडी चला रहा है. राकेश कुमार कोई नहीं, बल्कि शिकायत करने वाली विवाहिता का ही पति निकला. महिला ने बताया कि उसका पति से विवाद चल रहा है. इसके चलते ही उसने अश्लील मैसेज भेजकर सार्वजनिक रूप से लज्जित करने की कोशिश की है.

महिला ने पहले भी कराया है केस दर्ज

सीओ के निर्देश पर सिपाही राकेश कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पूरे मामले की जांच उपनिरीक्षक को दी गई है. महिला ने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का भी मामला दर्ज करा रखा है. अब अश्लील मैसेज भेजने के मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News