यूपी- ये तो हद हो गई… बागपत का एक और थूक लगाकर रोटी सेंकने का वीडियो वायरल, आरोपी युवक फरार – INA

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक होटल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के जरिए आरोप लगाया गया है कि होटल में रोटी बनाने वाला युवक तंदूर में थूक लगाकर रोटियां सेक रहा है. वहीं होटल में रोटी बनाने वाले शख्स की ये घिनौनी हरकत का किसी ने वीडियो बना लिया. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई.

बागपत बड़ौत चौकी क्षेत्र से होटल में रोटियों पर थूक लगाते हुए घिनौनी करतूत का मामला सामने आया है. जिसमें एक युवक होटल के बाहर रखे तंदूर में थूक लगाकर रोटियां सेंकते हुए नजर आ रहा है. जिसकी ये काली करतूत किसी ने अपने मोबाइल में कैद करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है. वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में एक बार फिर हड़कंप मच गया है.

पहले थूंकता फिर रोटी सेंकता

वायरल वीडियो में एक युवक बड़ौत के छपरौली चुंगी स्तिथ एक होटल को रोटी बना रहा है. होटल का नाम अल अबरार होटल बताया जा रहा है. होटल में एक शख्स तंदूर में रोटियां सेंकते हुए नजर आ रहा है, जिस पर वह पहले थूंकता नजर आ रहा है उसके बाद में रोटियों को तंदूर में डालकर उन्हें सेंकता है. वीडियो वायरल होने के बाद ये वीडियो क्षेत्र में एक बार फिर से चर्चा का विषय बना हुआ है. फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर बड़ौत शहर कोतवाली पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

पुलिस मामले की कर रही तफ्तीश

पुलिस के मताबिक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स पर रोटियों को सेंकने के दौरान थूकने का आरोप है. वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. आरोप सिद्ध होते हैं तो आरोपी शख्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बागपत में इस तरह के कई वीडियो पहले भी सामने आ चुके है और अभी हाल ही में बागपत के डिप्टी सीएमओ को टीबी बैक्टीरिया के सैम्पल देकर जैविक जिहाद फैलाने का मामला भी शान्त नहीं हुआ है कि अब एक और मामला सामने आया है.


Source link

Show More
Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science