यूपी- लखनऊ: पुलिस अफसर के घर में चोरी, घर से कैश-आभूषण उड़ाए, इंस्पेक्टर की पिस्टल भी ले गए – INA

उत्तर प्रदेश में चोरों का आतंक तेजी से बढ़ता जा रहा है. आए दिन चोरी की नई-नई घटनाएं सामने आ रही है. चोरों के हौसलें इतने बुलंद हो गए है कि अब वह पुलिस को भी को नहीं छोड़ रहे है. ऐसा ही एक मामला लखनऊ से सामने आया है, जहां चोर एक इंस्पेक्टर की सरकारी पिस्टल ही उड़ा ले गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने FIR दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

लखनऊ में होमगार्ड मुख्यालय में तैनात एक इंस्पेक्टर के घर चोरी हो गई. जौनपुर के रहने वाले बृजेश कुमार यादव होमगार्ड में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं. वहीं, वह लखनऊ के शांति नगर घुसवल कला की सुशांत गोल्फ सिटी में परिवार के साथ रहते हैं. घटना की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर बृजेश ने बताया कि वह 27 नवंबर की सुबह 9 बजे घर में ताला लगाकर ड्यूटी पर गया था. शाम को जब घर आकर देखा तो ताला टूटा हुआ था. घर की अलमारी भी खुली हुई थी.

इंस्पेक्टर के घर से हुई चोरी

यह सब देखते हुए बृजेश को अंदाजा हो गया कि उनके घर में चोरी हुई है. उन्होंने तुरंत अलमारी में रखी पिस्टल और गहने देखे, जो कि अलमारी में नहीं थे. बृजेश ने बताया कि घर से एक सरकारी पिस्टल, लाखों की ज्वैलरी और एक मोबाइल चोरी हुआ है. जिस समय यह चोरी हुई उस समय घर पर कोई भी नहीं था. इंस्पेक्टर बृजेश का परिवार शादी समारोह में गया था. पुलिस के घर से चोरी होने की खबर फैलने के बाद से ही सोसाइटी के लोग डरे सहमे हुए हैं. उनका कहना है कि जब पुलिस के घर ही सुरक्षित नहीं है, तो हमारा क्या होगा.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

चोरी की घटना के बाद बृजेश ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मामले की जानकारी होते ही आनन-फानन में पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंची. FSL की टीम ने सबूतों को इकट्ठा कर लिया है. वहीं, पुलिस ने मामले में FIR दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News