यूपी- लखनऊ में स्टार एयर की फ्लाइट में बम की धमकी झूठी, जांच के बाद उड़ान को मंजूरी – INA

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर शनिवार को एक फ्लाइट में बम की धमकी मिली है. यह बम की धमकी उस समय मिली जब फ्लाइट उड़ान भरने की तैयारी में थी. सभी यात्री विमान में अपने-अपने सीट पर बैठ गए थे. वहीं, फ्लाइट में बम की धमकी के बाद विमान को तुरंत रोक दिया गया. सभी यात्रियों को विमान से उतारा गया.

लखनऊ से स्टार एयर की यह फ्लाइट अजमेर के किशनगढ़ जाने के लिए पूरी तैयार थी. फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद सभी यात्रियों को उतारा गया. इसके साथ ही फ्लाइट को रनवे से आइसोलेशन में ले जाया गया. फ्लाइट के यात्रियों को वापस टर्मिनल ले जाया गया. जहां यात्रियों के सामान की चेकिंग के बाद उड़ान भरने के लिए मंजूरी दे दी गई.

एयरपोर्ट अथॉरिटी की चेकिंग में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. सीआईएसएफ ने विमान की गहन चेकिंग के बाद अथॉरिटी को अवगत कराया. इसके बाद स्टार एयर की S5 223 विमान को उड़ान भरने की परमिशन दे दी गई. फ्लाइट को 2 बजकर 20 मिनट पर टेक आफ होना था.

20 से ज्यादा उड़ानों में बम की धमकियां मिली

हाल के दिनों में विमानों में बम होने की धमकियां काफी बढ़ गई हैं. शनिवार को इंडियन एयरलाइंस की 20 से ज्यादा उड़ानों में बम होने की धमकियां मिली. इनमें इंडिगो, एयर इंडिया, अकासा, विस्तारा, स्पाइसजेट, स्टार एयर और अलायंस एयर शामिल हैं. पिछले हफ्ते ही 40 से ज्यादा विमानों में बम होने की धमकियां मिली थीं.

हालांकि, विमानों में बम होने की ये सभी धमकियां अफवाह और झूठी निकली. इसको लेकर केंद्र सरकार ने भी एक्शन लिया है. 17 अक्टूबर को उड़ानों में एयर मार्शलों की संख्या दोगुनी करने के निर्देश दिए गए थे. साथ ही गृह मंत्रालय ने इस संबंध में एविएशन मंत्रालय से रिपोर्ट भी मांगी है.

एक बम की धमकी पर 3 करोड़ रुपए का नुकसान

इतना ही नहीं, विमानों में बम होने की धमकियों से करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है. एक डेटा के मुताबिक, इन धमकियों की वजह से अब तक 80 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक सीनियर पायलट के हवाले से बताया कि एयरलाइन को बम की धमकी का 3 करोड़ रुपये का खर्च उठाना पड़ता है. इसमें यात्रियों और क्रू के ठहरने का खर्च, यात्रियों को मुआवजा आदि शामिल है.

ये भी पढ़ें- मुंबई धमाके, NCP नेता संग डील और D कंपनी कनेक्शन मिर्च-मसाले बेचने वाला कैसे बना दाऊद का खास गुर्गा


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News