यूपी- वाह रे प्रशासन! जहां डिप्टी CM केशव का कार्यक्रम, वहीं पर बत्ती गुल… 2 दर्जन गांवों के तार खोल ले गया बिजली विभाग – INA

अंबेडकरनगर में बिजली विभाग का ऐसा कारनामा सामने आया है, जिसने प्रशासन और शासन की व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. प्रदेश के डिप्टी सीएम के आगमन के मद्देनजर बिजली विभाग ने कई गांव की बिजली ही काट दी. डिप्टी सीएम के आने के एक दिन पहले ही विभाग ने खंभों से बिजली के तार ही उतार लिए. बताया जा रहा है कि तकरीबन दो दर्जन से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति गुरुवार दोपहर से ही बंद है.

प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का शुक्रवार को कटेहरी विधानसभा में कार्यक्रम था. डिप्टी सीएम के लिए जयराम वर्मा इंटर कॉलेज नाऊसांडा में मंच तैयार किया था. प्रशासन ने भीड़ जुटाने का भी प्रयास किया था. कार्यक्रम में पहुंचे लोग डिप्टी सीएम का इंतजार कर रहे थे. जब तय समय से काफी देर तक आगमन नहीं हुआ तो लोगों में हलचल बढ़ने लगी और फिर सूचना आई की कार्यक्रम रद्द हो गया है.

नहीं आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

लाखों रुपए खर्च कर की गई तैयारी धरी की धरी रह गई. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को यहां ग्राम चौपाल और युवा सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होना था. कार्यक्रम में समूह की महिलाओं को भी बुलाया गया था. चिल-चिलाती धूप में घंटों इंतजार के बाद लोग निराश हो कर लौट गए. कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने कहा कि सुबह नौ बजे से ही आए हैं. इस मौसम में यहां आने कोई भी फायदा नहीं हुआ. घंटों बैठने के बाद अब वापस जा रहे हैं.

हाईटेंशन लाइन का तार उतारा

कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रशासन इतना बेखबर हो गया कि उसे आम जनता के हितों का भी ख्याल नही रहा. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का हेलीकॉप्टर उतरने के लिए बिजली विभाग ने तकरीबन दो दर्जन से अधिक गांव की बिजली ही काट दी. दरअसल, प्रशासन ने हेलीकॉप्टर उतरने के लिए जहां पर हेलीपैड बनाया था, वहां बगल से 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार गया था.

इन गांवों में बिजली आपूर्ति हुई बाधित

इस बिजली के तार को गुरुवार दोपहर को ही खंभे से उतार दिया गया था. बताया जा रहा है कि केदार नगर, पूरा बक्सराय, नाउसंड, जहीदपुर, इब्राहिमपुर, परशुरामपुर, रुस्तमपुर, बड़ागांव, बिलासपुर सहित लगभग दो दर्जन से अधिक गांव की आबादी इससे प्रभावित हुई है. बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता गिरीश नारायण मिश्रा का कहना है कि हेलीकॉप्टर उतरने के लिए तार को उतारा गया था, जिसे अब लगाया जा रहा है.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science