यूपी- शराबी ने बच्चे को कुएं में फेंका, तभी आया ‘सुपरमैन’ और बचा ली जान, मदद के लिए पुलिस ने किया सम्मानित – INA

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र स्थित एक गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक मासूम बच्चे को उसके नशेड़ी पड़ोसी ने गोद में उठाया और बगल के कुएं में फेंक दिया. यह देखकर वहां मौजूद महिलाएं शोर मचाने लगीं. मौके पर देवदूत बनकर पहुंचे युवक ने अपनी जान की परवाह किए बिना तत्काल कुएं में छलांग लगा दी और मासूम को बचा लिया. बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना की जानकारी होने पर एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने युवक को नकद राशि और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही राष्ट्रपति के साहस पुरस्कार के लिए नाम भेजने की बात भी कही है. वहीं, आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

खजनी थाना क्षेत्र के रामपुर पांडेय गांव निवासी विनोद चौहान का छह वर्षीय बेटा अरुण घर के सामने खेल रहा था. इसी दौरान पड़ोसी अतुल पांडेय वहां पहुंचा, जो नशे की हालत में था. उसने उस मासूम बच्चे को गोद में उठा लिया. आसपास मौजूद महिलाओं ने समझा कि वह बच्चे को प्यार करने के लिए गोद में उठाया है, लेकिन अचानक उसने 45 फीट गहरे कुएं में उसे फेंक दिया. उसके बाद लोग शोर मचाने लगे. तभी प्रमोद वहां पहुंचा और अपनी जान की परवाह किए बिना कुएं में कूद गया. हालांकि उस समय तक बच्चे ने काफी पानी पी लिया था, लेकिन वह उसे अपनी गोद में रखकर ऊपर ले आया.

अस्पताल में बच्चा भर्ती

इसी बीच, पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने एसएसपी को घटना की जानकारी दी. तत्काल मासूम को जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज शुरू हो गया है. दूसरी तरफ पुलिस ने आरोपी अतुल पांडेय को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया है. ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी अतुल रोडवेज में संविदा पर कंडक्टर की नौकरी करता था. आए दिन वह नशे की हालत में ड्यूटी पर पहुंचता था. इसके चलते वह यात्रियों से भी विवाद करता था. रोज-रोज की शिकायत मिलने से विभाग ने उसे नौकरी से निकाल दिया. उसकी शादी भी हो चुकी है. दो बेटियां और एक बेटा है. पत्नी से भी आए दिन मारपीट करता था, जिसके चलते पत्नी अपने बच्चों को लेकर करीब छह माह से मायके में रह रही है.

आरोपी पर पहले से अपराध के मामले दर्ज

ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसने घर में अपने पिता से भी विवाद कर लिया था. पिता उसे समझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह मानने के लिए तैयार नहीं था. अचानक वह एक डंडा उठाकर पिता के सिर पर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल ही गए. घरवालों ने उन्हें अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई. उसके खिलाफ खजनी और गीडा थाने में चोरी, लूट समेत कुल तीन मामले दर्ज हैं.

क्या बोले अधिकारी?

इस संबंध में एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि एक शराबी व्यक्ति ने पड़ोस के मासूम बच्चे को कुएं में फेंक दिया था. मासूम को प्रमोद नामक युवक ने अपनी जान की बाजी लगाकर बचा लिया. उसे सम्मानित किया गया है और राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए भी उसका नाम भेजा जाएगा. वहीं आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science