यूपी – संभल में डेंगू की दस्तक: महिला की मौत के बाद चेता स्वास्थ्य विभाग, गांवों में उपचार के लिए लगाए जा रहे शिविर – INA

संभल के गांव सारंगपुर में डेंगू से महिला की माैत के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद टूटी। रविवार को अधिकारियों ने गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों की जांच की। जिसमें 150 लोगों की मलेरिया और 45 मरीजों की डेंगू की जांच कराई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई।

महिला की मौत को लेकर स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मनोज चौधरी ने बताया कि महिला शुगर पीड़ित थी। इससे ही हालत बिगड़ी थी। इसके बाद ही मौत हुई है लेकिन महिला की एलिसा टेस्ट की जांच  रिपोर्ट नहीं कराई गई।  

कैलादेवी क्षेत्र के गांव सारंगपुर में डेंगू से पीड़ित सुनीता (35) की शनिवार को मौत हो गई थी। इस जानकारी के बाद रविवार को गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और जांच कराई गई। जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि गांव में बुखार का प्रकोप है लेकिन डेंगू का कोई मरीज नहीं मिला है।

गांव में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया है। फॉगिंग कराई है। जिससे मच्छरों से राहत मिल सके। गांव में बुखार पीड़ित मरीजों को सावधानी बरतने के लिए कहा है।

आरोग्य स्वास्थ्य मेलों में भी मिले बुखार के मरीज

जिले के 28 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और चार नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इन मेलों में 3502 मरीज स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पहुंचे। इसमें 262 मरीज बुखार पीड़ित पहुंचे। इनके अलावा खुजली के 459 और दमा रोगी 293 पहुंचे।

सीएमओ ने बताया कि बुखार पीड़ित मरीज की डेंगू और मलेरिया की जांच कराई गई है। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके अलावा 158 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं।

 पोर्टल पर नहीं बढ़ रही मरीजों की संख्या

शहर के ज्यादातर निजी अस्पताल में डेंगू पीड़ित मरीजों का उपचार चल रहा है। सरकारी आंकड़ों में तो डेंगू पीड़ित की संख्या बढ़ नहीं रही है लेकिन निजी अस्पताल के चिकित्सक मान रहे हैं कि डेंगू के मरीज मिल रहे हैं।  डॉ. प्रशांत वार्ष्णेय ने बताया कि 15 दिन में चार से पांच मरीज डेंगू के आ चुके हैं।

वायरल बुखार के मरीजों की संख्या ज्यादा है। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय वार्ष्णेय ने बताया कि बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है। बच्चे ज्यादा चपेट में आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सचिन सक्सेना पैथोलॉजी लैब पर आरटीपीसीआर की जांच में रविवार को भी एक मरीज डेंगू पीड़ित मिला है।

शहर की लाइफलाइन लैब संचालक शकील ने बताया कि एक सप्ताह में 4 से 5 मरीज डेंगू पीड़ित मिल चुके हैं। अब सवाल उठता है कि जब मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो पोर्टल पर तीन क्यों दर्ज है। 

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News