यूपी – संभल में तोड़ा कानून: सिपाही और होमगार्ड को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, युवक से पूछताछ करने पर भड़क उठे ग्रामीण – INA

कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव मिलक साकिन शोभापुर में बृहस्पतिवार की रात युवक से पूछताछ करने पर ग्रामीण भड़क गए और यूपी डायल 112 के सिपाही व होमगार्ड को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पुलिस पर हमले की सूचना पर कई थानों की पुलिस गांव पहुंची तो आरोपी भाग गए। पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है।

पुलिस पर हमले की सूचना मिलते ही एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई भी गांव पहुंचे और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। यूपी डायल 112 पर तैनात सिपाही अजीत सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम करीब सात बजे वह होमगार्ड आनंद बाबू के साथ बाइक से जा रहे थे। गांव के बाहर उन्हें एक युवक घूमता दिखा।

संदिग्ध लगने पर उन्होंने युवक को रोककर पूछताछ की तो अभद्रता करने लगा। इसी दौरान गांव के कई अन्य लोग भी मौके पर आ गए और उन पर हमला कर दिया। मारपीट में सिपाही और होमगार्ड घायल हो गए। जिसके बाद उन्होंने कैला देवी थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी।

सिपाही और होमगार्ड पर हमला और मारपीट की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स गांव पहुंच गई। लेकिन उससे पहले ही पुलिस पर हमला करने के आरोपी भाग गए। पुलिस एक महिला को हिरासत में लेकर थाने ले आई। एसपी ने बताया कि घायल सिपाही और होमगार्ड का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा रहा है। 


सिपाही और होमगार्ड ने भागकर बचाई जान

गांव मिलक साकिन शोभापुर में जब कई लोगों ने सिपाही और होमगार्ड पर हमला किया तो उन्होंने भागकर जान बचाई। किसी तरह बाइक भी लेकर भागे। कुछ दूर जाकर कैलादेवी थाना पुलिस को सूचना दी। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए। सिपाही अजीत सिंह ने बताया कि वह तो संदिग्ध लगने पर युवक से पूछताछ कर रहे थे। इसी दौरान युवक भड़क गया और अन्य लोगों ने आते ही मारपीट कर दी। किसी तरह बचकर निकले और थाना पुलिस को मौके पर बुलाया।


पुलिस को देख अन्य ग्रामीण भी दहशत में आए

सिपाही और होमगार्ड पर हमले की सूचना मिलने पर कैलादेवी थाना प्रभारी ने अधिकारियों को जानकारी दी। संभल सीओ अनुज कुमार मौके पर पहुंचे। बहजोई थाने की फोर्स को भी बुलाया गया। आरोपियों की तलाश के लिए आसपास छानबीन की लेकिन कोई हाथ नहीं आ सका। एक महिला को ही हिरासत में लिया गया है। काफी संख्या में पुलिसकर्मी देखकर ग्रामीण भी दहशत में आ गए।


ट्रैक्टर व अन्य कृषि उपकरण पुलिस ने कब्जे में लिए 

मुख्य आरोपी के घर पर पुलिस को ट्रैक्टर खड़ा मिला। इस ट्रैक्टर में एक अन्य कृषि यंत्र लगा हुआ था। पुलिस ने इन दोनों चीजों को कब्जे में लिया है। पुलिस को शक है कि आरोपी अवैध खनन करते हैं। इसकी भी छानबीन की जाएगी। इसके आधार पर ही कार्रवाई होगी।


आरोपी परिवार के युवक की मौत होने पर पुलिस पर लगा था प्रताड़ित करने का आरोप

24 मई 2023 की सुबह इसी परिवार के धर्मवीर (21) का शव फंदे से लटका मिला था। युवक के परिजनों ने आरोप लगाया था कि खनन करने के दौरान पुलिस ने पकड़ा था और मारपीट की थी। जिससे प्रताड़ित होकर युवक ने अपनी जान दे दी थी। जबकि पुलिस ने तर्क दिया था कि युवक की मौत सर्पदंश से हुई थी।

यह मामला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा तो इसकी जांच की गई। जांच में मामला सही पाया गया था और उस समय के थाना प्रभारी संजीव कुमार व कई पुलिसकर्मियों को तत्कालीन एसपी चक्रेश मिश्र ने लाइन हाजिर कर दिया था। सिपाही और होमगार्ड से मारपीट के आरोपी भी धर्मवीर के परिवार के लोग हैं।

आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिसकर्मी और होमगार्ड चोटिल हो गए हैं। उनका उपचार कराया जा रहा है। -कृष्ण कुमार, एसपी, संभल


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News