यूपी- संभल हिंसा: सपा डेलिगेशन को रोकने पर भड़के अखिलेश, कहा- यहां भी टीन शेड लगा देंगे क्या? – INA
संभल हिंसा के बाद प्रशासन ने 10 दिसंबर तक यहां बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. कहा गया है कि ये पाबंदी 24 नवंबर को हुई हिंसा के मध्यनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है. इसके कारण संभल जाने वाली समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन को भी रोक दिया गया. वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसको लेकर सरकार पर निशाना साधा है.
संभल जाने से सपा डेलिगेशन को रोकने पर अखिलेश यादव ने सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रतिबंध लगाना बीजेपी सरकार के शासन, प्रशासन और सरकारी प्रबंधन की नाकामी है. संभल में सब कुछ कराया गया प्रशासन का है. उन्होंने कहा कि सपा उनके खिलाफ आवाज उठा रही है, जो यूपी को संविधान से नहीं चलने दे रहे.
संभल में भी टीन शेड लगा देंगे क्या?- अखिलेश
कन्नोज से सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘संभल में सपा डेलिगेशन को जाने नहीं दिया गया. आप लोगों को मिलने तो देंगे न. लखनऊ में टीन शेड लगा दिए थे. संभल में भी टीन शेड लगा देंगे क्या?’ सपा नेता ने कहा कि उपचुनाव के मतदान में बेईमानी की गई. उपचुनाव में वोट नहीं डालने नहीं दिए. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में कुर्सी बचाने के लिए वोट की लूट हुई.
उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतिबंध अगर सरकार उन पर पहले ही लगा देती जिन्होंने दंगा-फसाद करवाने का सपना देखा और उन्मादी नारे लगवाए, तो संभल में सौहार्द शांति का वातावरण नहीं बिगड़ता. वहीं, सपा ने X पर हिंसा में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए सरकार से मुआवजा की मांग की. सपा मृतकों के परिजनों को पार्टी की तरफ से 5-5 लाख रुपये देने का ऐलान किया. साथ ही सरकार से 25-25 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की है.
24 नवंबर को दोबारा सर्वे के दौरान भड़की थी हिंसा
संभल में अदालत के आदेश पर 19 नवंबर को जामा मस्जिद के पहली बार किए गए सर्वे के बाद से ही तनाव की स्थिति बनी. अदालत ने यह आदेश जिस याचिका पर दिया उसमें दावा किया गया है कि जिस जगह पर जामा मस्जिद है वहां पहले कभी हरिहर मंदिर था. पिछले 24 नवंबर को मस्जिद का दोबारा सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में 4 लोगों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें- 23 साल बाद दोषमुक्त हुए सांसद अफजाल अंसारी, संभल की घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण; कहा-सबका हिसाब होगा
Source link