यूपी- सफर बन गया ‘अंतिम सफर’… यात्री ने दौड़कर ट्रेन पकड़ी, हार्ट अटैक से हुई मौत – INA

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रेलवे स्टेशन पर एक यात्री को इंटरसिटी एक्सप्रेस दौड़कर पकड़ने के दौरान हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. जिसकी जानकारी यात्रियों ने रेल प्रशासन को दी. वहीं शख्स को हार्ट अटैक आने के बाद ट्रेन को दुल्लहपुर स्टेशन पर रोका गया. जानकारी के बाद रेल प्रशासन ने तत्काल 108 एंबुलेंस को बुलाकर शख्स को स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. वहीं डॉक्टरों ने शख्स को मृत घोषित कर दिया. मृतक शख्स सेल्स मार्केटिंग का काम करता था और वह मऊ जनपद से आ रहा था. जब वो स्टेशन पर पहुंचा तो ट्रेन स्टेशन से छूटने ही वाली थी जिसके बाद वह दौड़कर ट्रेन की पिछली बोगी में पहुंचा और उसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई.

दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर दोपहर 2:44 पर गोरखपुर से वाराणसी जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर रुकते ही ट्रेन की सबसे पिछली बोगी के यात्रियों में हड़कंप मच गया. कुछ यात्री बोगी छोड़कर दूसरी बोगी में चढ़ना शुरू कर दिया तो कुछ लोग मृत यात्री को देखने लगे. सूचना मिलने पर गार्ड और दुल्लहपुर स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी. जिसके बाद 108 एंबुलेंस को बुलाया गया जिसके बाद एंबुलेंस के पहुंचने पर यात्री का बॉडी नीचे उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

शख्स की मौत के बाद मचा कोहराम

इस दौरान इंटरसिटी एक्सप्रेस करीब 35 मिनट की देरी से वाराणसी की ओर रवाना हुई. आधार कार्ड के आधार पर यात्री की पहचान राजेश कुमार गुप्ता 52 वर्ष पुत्र रमेश चंद्र गुप्ता प्रहलाद घाट वाराणसी काशी के रूप में हुई. वहीं पहचान के बाद उनके परिजनों से यात्रियों ने संपर्क कर जानकारी दी. वहीं सुचना के बाद मृतक यात्री के परिजनों में कोहराम मच गया. पत्नी ममता गुप्ता ने कहा कि ऐसा कैसे हो गया. वह तो बहुत स्वस्थ थे सुबह ही मऊ के लिए निकले थे. मृतक के दो बेटे हैं और चार भाइयों में सबसे बड़े थे.

अचानक हो गई मौत

हालांकि दुल्लहपुर रेल प्रशासन ने घटना की जानकारी मिलते ही तत्परता दिखाई और ट्रेन को दुल्लहपुर रुकवाकर तत्काल इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भिजवाने का प्रबंध किया था. जबकि इस व्यक्ति की हालत गंभीर होने की जानकारी औड़िहार रेलवे स्टेशन प्रशासन को कंट्रोल से मिली थी. औड़िहार स्टेशन पर उतारे जाने की व्यवस्था जीआरपी के द्वारा की गई थी.

इस संबंध में औडिहार जीआरपी चौकी प्रभारी राजकपूर सिंह ने कहा कि इसकी सूचना हमें मिली है. हम लोगों ने एंबुलेंस की व्यवस्था की थी. दौड़ के ट्रेन पकड़ने की वजह से हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News