यूपी – सावधान: डिजिटल शादी का कार्ड भेजकर बैंड बजा रहे हैं साइबर अपराधी, फ्रॉड से बचने के लिए अपनाएं 5 तरीके – INA

व्हाट्सएप पर अंजान नंबर या किसी ग्रुप में शादी या मांगलिक कार्यक्रम के लिए डिजिटल निमंत्रण कार्ड या वीडियो आ रहे हैं तो इन्हें डाउनलोड करने से बचें। साथ ही किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। इनमें एपीके फाइल होती है, जिसे डाउनलोड करते ही मोबाइल हैक हो जाएगा। फिर चंद मिनट में बैंक खाते खाली हो जाएंगे। वैवाहिक सीजन में ऐसे हथकंडे अपना कर साइबर अपराधी जेब की बैंड बजा रहे हैं। आए दिन इस तरह की शिकायतें कमिश्नरेट के साइबर क्राइम थाने में पहुंच रही हैं।
क्या है एपीके फाइल
रहे सतर्क, करें बचाव
केस-एक