यूपी – सीएम डैशबोर्ड: कानून व्यवस्था में आगरा की हालत बेहद खराब, 10 में से 5.06 अंक मिले…16वें नंबर पर फिरोजाबाद – INA
Table of Contents
कानून व्यवस्था की रैंकिंग में आगरा कमिश्नरेट अंतिम पायदान पर पहुंच गया है। सीएम डैशबाेर्ड पर कानून व्यवस्था के मामले में जिलों की रैंकिंग में 75वां स्थान मिला है। यह स्थिति बेहद खराब है, जबकि पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड पुलिस को मुकदमों के निस्तारण से लेकर साक्ष्य संकलन तक के लिए विशेष प्रशिक्षण दिलवा रहे हैं।
प्रतिमाह सीएम डैशबोर्ड से जनपदों की रैंकिंग जारी की जाती है। अक्तूबर में जारी रैंकिंग में आगरा 75वें नंबर पर है। कानून व्यवस्था के मामले में कमिश्नरेट को 10 में से 5.06 अंक मिले हैं, जबकि मथुरा 6.02 अंक के साथ 73वें स्थान पर है। वहीं 7.43 अंक के साथ फिरोजाबाद 16वें स्थान पर है। 6.73 अंक के साथ मैनपुरी 45वें स्थान पर है। रैंकिंग क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग एंड नेटवर्किंग सिस्टम (सीसीटीएनएस) पर फीड डाटा के भी अंक से तय की जाती है।