यूपी – हद है: गंगा नदी से हवा में दूरी नापकर तय कर दिए यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्र, ऐसे हुआ लापरवाही का खुलासा – INA

यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण में जमकर लापरवाही बरती गई है। न तो अधिकतम दूरी के निर्देशों का पालन किया गया और न ही विद्यालय की भौतिक स्थिति का ध्यान रखा गया। कहीं बाउंड्रीवाॅल नहीं है तो कहीं पर 30-35 किमी दूर सेंटर बना दिया गया है। वहीं, गंगा नदी से हवाई दूरी नापकर परीक्षा केंद्र का निर्धारण कर दिया गया है। इन आपत्तियों का निस्तारण करने के लिए अब तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा में एक लाख 44 हजार 379 छात्र-छात्राएं बैठेंगे। ऑनलाइन 203 परीक्षा केंद्रों की प्रस्तावित सूची जारी की गई है, लेकिन, सूची को लेकर 428 आपत्तियां आई हैं। सबसे अधिक 293 आपत्ति सेंटर के दूरी को लेकर आई है।

जिले के अष्ट शहीद इंटर कॉलेज मुहम्मदाबाद में 400 से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इस विद्यालय का सेंटर नेहरू विद्यापीठ रेवतीपुर में बनाया गया है। इसकी सड़क मार्ग से दूरी करीब 30-35 किमी है, जबकि गंगा नदी को पार करने पर यह दूरी मात्र 14 किमी रह जाती है। मगर विद्यार्थी परीक्षा देने सड़क मार्ग से होकर ही जाएंगे।

इसके अलावा, सैदपुर स्थित समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित राजकीय आवासीय विद्यालय को सेंटर बनाया गया है, जबकि आवासीय विद्यालयों को सेंटर नहीं बनाया जा सकता है। राजकीय विद्यालय बयेपुर देवकली को सेंटर बनाया गया है, यहां पर बाउंड्रीवाॅल ही नहीं है। उच्चतर विद्यालय खानपुर में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं।

23 तक होगा आपत्तियों का निस्तारण


23 नवंबर तक आपत्तियों का निस्तारण कर दिया जाना है। इसके लिए तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। समिति ने समाधान करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। समिति की तरफ से आपत्तियों वाले वाले विद्यालयों की जांच शुरु कर दी गई है।

क्या बोले अधिकारी
संभव है कि जीओ लोकेशन लेते समय त्रुटिवश एरियल डिस्टेंस ले लिया होगा। ऐसे विद्यालयों को लेकर आई आपत्तियों का निस्तारण 23 नवम्बर तक कर दिया जाना है। तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। समिति ने समाधान करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। समिति की तरफ से आपत्तियों वाले वाले विद्यालयों की जांच शुरु कर दी गई है।
– भास्कर मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News