यूपी- हाईटेक चोर! सैंट्रो कार से आता था और उठा ले जाता था बकरियां, हुआ गिरफ्तार – INA

उत्तर प्रदेश के बांदा पुलिस ने एक ऐसे चोर को अरेस्ट किया है, जो सेंट्रो कार से चलता था और जहां कहीं उसे मौका मिलता, वह बकरियां चोरी कर लेता था. पुलिस ने इस चोर को अरेस्ट करते हुए 8 बकरियां और एक सेंट्रो कार बरामद किया है. इस चोर की पहचान बांदा के ही मरका थाना क्षेत्र में बैरफ गांव निवासी रामकिशोर वर्मा पुत्र केशपति के रूप में हुई है. इस आरोपी के पास बरामद बकरियों में से तीन परसेटा गांव से और 5 बकरियां ममसी गांव से चोरी की गई है.

इस संबंध में बकरी मालिकों ने पुलिस में शिकायत दी थी. अब बांदा पुलिस इस चोर के दो साथियों की तलाश कर रही है. बांदा पुलिस के मुताबिक चोर रामकिशोर अपने साथियों टिर्रा और सोनू के साथ दिन भर सेंट्रो कार से घूमता रहता था. टिर्रा फतेहपुर जिले में गाजीपुर का रहने वाला है. वहीं सोनू गुप्ता फतेहपुर के शाषा निवासी है. पुलिस के मुताबिक घूमते समय इन चोरों को जहां कहीं भी मौका मिलता, ये सड़क पर चरती बकरियों को उड़ा कर गाड़ी में डालते और वहां से फरार हो जाते थे.

कार से चलने की वजह से नहीं होता था शक

चूंकि आरोपी कार में घूमते थे, इसलिए लोगों को इनके ऊपर शक भी नहीं होता था. पुलिस के मुताबिक दो दिन पहले जिले के बिसण्डा थाना पुलिस को दो अलग अलग स्थानों से 8 बकरियों की चोरी की सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर सभी 8 बकरियों को बरामद करते हुए वारदात में इस्तेमाल उसकी कार जब्त कर ली है. पुलिस के मुताबिक आरोपी रामकिशोर ने पूछताछ के दौरान अपने जिन दो साथियों के नाम बताए हैं, उनकी तलाश तेज कर दी गई है.

चोरी कर दूसरे जिलों में बेचते थे बकरियां

बिसण्डा पुलिस ने बताया कि परसेटा अंश सिंहपुरमाफी के रहने वाले बबुआ पुत्र जामिद खां ने 26 अक्टूबर को बकरी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया तो पता चला कि इस चोर ने ममसी गांव से भी 5 बकरियां चुराई हैं. इसके बाद आरोपी के खिलाफ नया मामला दर्ज किया गया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बकरियां चोरी कर दूसरे जिलों में ले जाकर बेच देते हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News