यूपी- 2 बच्चे सबके लिए अच्छे, न कि चच्चा पैदा करें 20 बच्चे… कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर – INA

मथुरा के कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर की इन दिनों उन्नाव जिले में रामकथा चल रही है. मंगलवार को देवकीनंदन ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि आज हिंदुओं की जनसंख्या क्यों कम हो रही है, ये बात ‘दो बच्चे ही अच्छे’ वालों से पूछो. उन्होंने कहा कि नियम यह होना चाहिए कि दो बच्चे सबके लिए अच्छे. न कि ‘चच्चा पैदा करें 20 बच्चे’. इस दौरान देवकीनंदन ठाकुर ने सनातन बोर्ड बनाने की मांग भी की.

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि का निर्माण मंदिर प्रणाली शंकराचार्यों के मुताबिक हो. हिंदू लड़की का विवाह हिंदू लड़के से ही होना चाहिए. उन्नाव में कथा के समापन के बाद देवकीनंदन की ओर से 16 नवंबर को दिल्ली में सनातन धर्म सभा का आयोजन किया जाना है.

दिल्ली में कहां होगी सनातन धर्म सभा?

दिल्ली में होने वाली सनातन धर्म सभा को लेकर देवकीनंदन ठाकुर के फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में कहा गया है,दिल्ली चलों सनातनी.सनातनी करे पुकार, सनातन बोर्ड बनाए सरकार.सनातन धर्म की रक्षा के लिए एकजुट हों. आइए 16 नवंबर 2024 को दिल्ली में ‘सनातन धर्म संसद’ में शामिल हों. धर्म के गौरव की पुकार को बुलंद करें. सनातन बोर्ड की मांग को मजबूत करें. ये सनातन धर्म सभा दिल्ली में यमुना खददर चौथा पुस्ता, कर्तार नगर में होनी है.

वक्फ बोर्ड रहेगा तो सनातन बोर्ड भी बनाना होगा

इस सभी में लव जिहाद, गौ हत्या, कृष्ण जन्मभूमि को वापस लेने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी.देवकीनंदन ठाकुर लगातार सनातन बोर्ड की मांग उठा रहे हैं. बीते महीने मध्य प्रदेश के जबलपुर में उन्होंने वक्फ बोर्ड को लेकर बड़ा बयान दिया था. देवकीनंदन ने कहा था, अगर देश में वक्फ बोर्ड रहेगा तो सनातन बोर्ड भी बनाना होगा.

जबलपुर में उन्होंने कहा था, वक्फ बोर्ड ने जितनी जमीन हथिया कर रखी है, उतनी ही जमीन सनातन बोर्ड को भी देनी होगी. राजनीतिक पार्टियों को सनातन बोर्ड के मुद्दे पर जवाब देना होगा. इतना ही नहीं राजनीतिक दलों को इसका समर्थन भी करना होगा.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News