यूपी- 4 साल पहले मिली उम्रकैद, अब सजा देने वाले जज पर हमला; क्या है गैंगस्टर सुंदर भाटी से कनेक्शन? – INA

फर्रुखाबाद में स्पेशल जज (ईसी एक्ट) अनिल कुमार पर हमले को 16 दिन से अधिक हो चुके हैं. बावजूद इसके अलीगढ़ पुलिस को बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है. खुद जज अनिल कुमार ने दावा किया है कि यह हमला नोएडा के कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी ने कराया है. उन्होंने पुलिस को हमलावरों की बोलेरो गाड़ी का नंबर भी बताया है. हालांकि पुलिस की जांच में यह नंबर फर्जी निकला है. अलीगढ़ पुलिस ने घटना स्थल एवं आसपास के क्षेत्र में सुंदर भाटी की लोकेशन ढूंढने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के रडार पर अब तक सुंदर भाटी की कोई लोकेशन नहीं मिली है.

अलीगढ़ में सीओ खैर राजीव द्विवेदी के मुताबिक पुलिस ने मामले को अज्ञात में दर्ज किया है, लेकिन जज अनिल कुमार द्वारा जताई गई आशंकाओं के आधार पर भी मामले की जांच कराई जा रही है. बदमाशों की पहचान और धरपकड़ के लिए कई टीमें गठित की गई है. इसमें कुछ टीमें मैन्यूअल सर्विलांस के आधार पर काम कर रहीं हैं तो बाकी टीमों को सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल फोन लोकेशन समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस पर लगाया गया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि बहुत जल्द बदमाशों के बारे में कोई ठोस सुराग मिल सकता है.

क्या है सुंदर भाटी कनेक्शन?

ये तो हुई घटना, लेकिन सवाल उठता है कि आखिर जज अनिल कुमार ने थाने में सीधे सुंदर भाटी का ही नाम क्यों लिया. इस सवाल का जवाब नोएडा कोट से संबंधित है. दरअसल जज अनिल कुमार चार साल पहले नोएडा की अदालत में एडिशनल सेशन जज के रूप में तैनात थे.उस समय लूट और हत्या के एक मामले में गैंगस्टर सुंदर भाटी समेत 11 बदमाश आरोपी थे. इनमें सुंदर भाटी गैंग के ऋषिपाल सिंह, राज, योगेश, विकास पंडित, कालू भाटी, दिनेश भाटी, अनूप भाटी, यतेंद्र चौधरी, सोनू, बौबी, सुरेंद्र पंडित आदि शामिल थे.

2021 में सुंदर भाटी को सुनाई गई थी सजा

इस मामले की सुनवाई जज अनिल कुमार की ही कोर्ट में हुई और उन्होंने 5 अप्रैल, 2021 को सभी आरोपियों को उम्र कैद की सजा भी सुनाई थी. उसी समय सुंदर भाटी को पहले नोएडा जेल भेजा गया, लेकिन बाद में जब सुंदरभाटी ने हाईकोर्ट में अपनी सजा के खिलाफ अपील दाखिल किया तो उसे सोनभद्र जेल शिफ्ट कर दिया गया. इस मुकदमे में करीब 20 दिन पहले ही प्रयागराज हाईकोर्ट ने उसे बरी किया है. वहीं जेल से छूटने के महज छह दिन बाद ही उसे सजा देने वाले जज अनिल कुमार के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है.

यह है मामला

बता दें कि दिवाली की छुट्टियां पड़ने पर जज अनिल कुमार फर्रुखाबाद से नोएडा स्थित अपने घर आ रहे थे. जैसे ही वह खैर थाना क्षेत्र में पहुंचे, बोलेरो सवार बदमाशों ने पीछा किया और ओवरटेकर उन्हें डराने धमकाने की कोशिश की. आरोप है कि उनके ऊपर फायरिंग भी की गई. गनीमत रही कि पास में ही खैर थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी थी. जिसमें घुसकर जज ने अपनी जान बचाई. उस समय उन्होंने सुंदर भाटी का नाम लेते हुए पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया. कहा कि गैंगस्टर ने उनके द्वारा सुनाई गई सजा के विरोध में हमला कराया है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News