खैर उपचुनाव में जनसभा को संबोधित करने के बाद 15 दिन के अंदर सपा प्रमुख अखिलेश यादव दोबारा अलीगढ़ आए हैं। यहां वह सपा के वरिष्ठ नेता मुजाहिद किदवई के एएमयू सर्किल स्थित बरगद हाउस पर पहुंच कर उनके बेटे आरिज और बहू सबा को आशीर्वाद देंगे। वह पूर्व विधायक जफर आलम और जमीर उल्लाह खां के हाथी डूबा स्थित आवास पर जाकर मुलाकात करेंगे। उसके बाद अखिलेश यादव सैफई के लिए रवाना हो जाएंगे।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अलीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचने को लेकर पार्टी के तमाम नेता स्वागत करने के लिए पहुंचे। वहीं अखिलेश यादव के आगमन से पहले हवाई अड्डे में एंट्री करने को लेकर पुलिस और सपा नेताओं के बीच कहासुनी हो गई। पुलिस ने केवल उन्हीं नेताओं को अंदर जाने दिया, जिनके नाम एंट्री लिस्ट में थे। जिससे कुछ कार्यकर्ता मायूस होकर हवाई अड्डे से वापस लौट गए।
अखिलेश यादव देर से अलीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे, जहां पर सपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर आदि ने स्वागत किया। अखिलेश यादव सपा के पूर्व विधायक जफर आलम के आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने जफर आलम और उनके परिवार से कुशलक्षेम पूछी।