यूपी – Aligarh: 25 अक्तूबर से सजेगा आतिशबाजी का बाजार, लाइसेंस के लिए आ चुके हैं 200 आवेदन – INA
Table of Contents
अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में 25 अक्तूबर से 9 नवंबर तक आतिशबाजी का बाजार सजेगा। दुकानदार अस्थायी बिक्री लाइसेंस एवं दुकानों का आवंटन पाने के लिए आवेदन कर रहे हैं। अब तक 200 से अधिक आवेदन आ चुके हैं।
हर साल दिवाली पर नुमाइश मैदान में आतिशबाजी बाजार सजता है। इसके लिए दुकानदार आवेदन कर रहे हैं। अब तक प्राप्त सभी आवेदनों को पुलिस, फायर एवं अन्य विभागों के अनापत्ति पत्र एवं जांच के लिए भेजा गया है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद दुकानों का आवंटन किया जाएगा।
बाजार में दुकानदारों को जगह-जगह पानी से भरे ड्रमों के अलावा बालू के बोरों को रखवाना पड़ेगा। यहां दमकल की भी तैनाती होगी। वाहन पार्किंग के बाद ही ग्राहक आतिशबाजी बाजार में जा सकेंगे। एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि आतिशबाजी बाजार के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।