यूपी – Aligarh Muslim University: छात्र संघ चुनाव की उठी मांग, छात्रों ने राष्ट्रपति को भेजे 2000 पोस्टकार्ड – INA

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्रों ने राष्ट्रपति को 2000 पोस्टकार्ड भेजे हैं। छात्रों ने बताया कि पोस्टकार्ड भेजने का मकसद राष्ट्रपति से एएमयू प्रशासन को एएमयू छात्र संघ चुनाव कराने के लिए निर्देश देने का अनुरोध करना है।
एएमयूएसयू डिमांड फोरम के बैनर तले यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी कैंटीन में विभिन्न संकायों के छात्रों की बैठक हुई। जिसमें चुनाव का मुद्दा रखा गया। दानिश अलीग ने बताया कि इन पोस्टकार्ड के जरिये हम अपनी आवाज राष्ट्रपति तक पहुंचाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि छात्रसंघ चुनाव यूनिवर्सिटी के लोकतांत्रिक संस्कृति को भी मजबूत करेगा।
16 बार नहीं हुआ एएमयू का छात्रसंघ चुनाव
2018 में एएमयू में छात्रसंघ चुनाव हुए थे। एएमयू छात्रसंघ चुनाव वर्ष 1965-66, 1973-74, 1988-1989, 1996, 2000-2003, 2007-2010, 2013-14, 2015-16, 2019-2023 में नहीं हुआ।
ये रहे चुके छात्रसंघ अध्यक्ष