यूपी – Aligarh Muslim University: छात्र संघ चुनाव की उठी मांग, छात्रों ने राष्ट्रपति को भेजे 2000 पोस्टकार्ड – INA

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्रों ने राष्ट्रपति को 2000 पोस्टकार्ड भेजे हैं। छात्रों ने बताया कि पोस्टकार्ड भेजने का मकसद राष्ट्रपति से एएमयू प्रशासन को एएमयू छात्र संघ चुनाव कराने के लिए निर्देश देने का अनुरोध करना है।

एएमयूएसयू डिमांड फोरम के बैनर तले यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी कैंटीन में विभिन्न संकायों के छात्रों की बैठक हुई। जिसमें चुनाव का मुद्दा रखा गया। दानिश अलीग ने बताया कि इन पोस्टकार्ड के जरिये हम अपनी आवाज राष्ट्रपति तक पहुंचाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि छात्रसंघ चुनाव यूनिवर्सिटी के लोकतांत्रिक संस्कृति को भी मजबूत करेगा। 

16 बार नहीं हुआ एएमयू का छात्रसंघ चुनाव

2018 में एएमयू में छात्रसंघ चुनाव हुए थे। एएमयू छात्रसंघ चुनाव वर्ष 1965-66, 1973-74, 1988-1989, 1996, 2000-2003, 2007-2010, 2013-14, 2015-16, 2019-2023 में नहीं हुआ। 

ये रहे चुके छात्रसंघ अध्यक्ष 


एएमयू छात्रसंघ चुनाव वर्ष 1920-21 में शुरू हुआ। पहले अध्यक्ष केएम खुदा बक्श बने। अंतिम चुनाव वर्ष 2018 में हुआ, जब अध्यक्ष मोहम्मद सलमान इम्तियाज चुने गए थे। 1921-22 में अध्यक्ष सैयद नूरुल्लाह रहे। इनके बाद हर साल चुनाव में अध्यक्ष चुने जाते रहे। 

सैयद मजीदुद्दीन अहमद, सुल्तान मोहम्मद खान, मोहम्मद अकबर आलम, गुलाम-उस-सैयदैन, इब्ने हसन जुबैरी, कुंवर अशरफ अली खान, अब्दुल रहमान खान, सिराज हुसैन, अताउल्लाह खान, कारी गयासुद्दीन, एम. अब्दुल कादिर, सईद उद्दीन, सैयद अब्दुल रहमान, उस्मान अहमद अंसारी, आले अहमद सरूर, सैयद अली अहमद चौधरी, सैयद सऊद जाफरी, इकराम खान, वाजिद बख्श कादरी, मौदूद अहमद खान, वाजिद बक्स कादरी, अजीजुर रहमान, शाकिर हुसैन, मोहम्मद मुख़्तारुद्दीन आरजू,मसूदुल हसन कुरैशी, इशरत अली खान कैसर, एटीएम मुस्तफा, अय्यादयार खान, शाह मोहम्मद हसन अता, शफीउद्दीन एमए हादी, शबीहुल हसन नौनाहरवी, शाह सैयद इनायत हुसैन आफताब, मोहम्मद अहमद सईद, मोहम्मद अमीन बुलबुलिया, नैय्यर कादर वाकिफ अली मिर्जा, मुशीर मोहम्मद खान, सैयद जियाउल हसन हाशमी, सैयद आसिफ अली, आबिदुल्लाह गाजी, जलीस अहमद हमीदी, सैयद इश्तियाक हुसैन आबिदी, काजी जमाल रिजवी, अनीसुर रहमान शेरवानी, बशीर अहमद, मुंशी मोहसिन अख्तर, सैयद मोहसिन रजा, मोहम्मद अदीब, सरदार अली, कमर आबिद अल्वी, कैसर महमूद, आरिफ मोहम्मद खान, चौ. गुलाम मुर्सिल खान, जेडके फैजान (दो बार), जावेद हबीब, मुश्ताक अहमद खान ‘खिल्लु’, इरफानुल्लाह खान, शकील तमन्ना (कार्यवाहक), अली अमीर, कमर आलम, मोहम्मद फुरकान (कार्यवाहक), एसएम सरवर हुसैन (दो बार), हाफिज मोहम्मद उस्मान, हाफिज मोहम्मद आजम बेग, हाफिज मोहम्मद इरशाद (कार्यवाहक), खालिद मसूद (दो बार), जमीर अहमद खान (दो बार कार्यवाहक) नदीम इसरार, नसीम अशरफ, अब्दुल हफीज गांधी, नफीस अहमद, अबू अफ्फान फारूकी, सैयद शारिक अहमद, शहजाद आलम बरनी, अब्दुल्ला आजम, फैजुल हसन, मशकूर उस्मानी और मोहम्मद सलमान इम्तियाज अध्यक्ष रहे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News