यूपी – Ayodhya Deepotsav 2024: डिजिटल नगरी की तरह दिखेगी रामनगरी, साकार होते दिखेंगे रामायण के प्रसंग; देखें सजावट – INA
Table of Contents
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आठवें दीपोत्सव के दौरान रामनगरी डिजिटल नगरी के रूप में नजर आने वाली है। आस्था और प्रकाश का दीपोत्सव में ऐसा संगम दिखने वाला है कि हर कोई निहारता ही रह जाएगा। खास तौर से अयोध्या का धर्मपथ और लता चौक। इनकी आभा देखते ही बनेगी क्योंकि यहां डिजिटल पिलर लगाए जा रहे हैं।
इंटेलिजेंट लाइटिंग के मीम प्रोडक्शन के असद बताते हैं कि प्रकाश की व्यवस्था के लिए उन्हें चयनित किया गया है। नेशनल हाईवे से अयोध्या में प्रवेश मार्ग धर्मपथ पर 15-15 फीट के 24 पिलर लगाए जा रहे हैं। डिजिटल पिलर पर रामायण के प्रसंग चलेंगे व स्वागतम द्वार तक 28 से 30 अक्तूबर तक इन्हें चलाया जाना है।
यह भी पढ़ेंः- Ayodhya Deepotsav 2024: भव्य सजी है रामनगरी, मठ-मंदिर… घाट-महल सब होंगे जगमग; तस्वीरों में देखें अलौकिक छटा