यूपी – Ayodhya Deepotsav 2024: पांच हजार पुलिसकर्मी संभाल रहे दीपोत्सव की सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर रहेगा पहरा – INA

रामनगरी अयोध्या में दीपोत्सव पर रामनगरी पर सुरक्षा घेरा अभेद्य रहेगा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। इस दौरान लगभग 5,000 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे। इनमें लखनऊ, कानपुर, बनारस, गोरखपुर जोन से भी लगभग 1500 पुलिसकर्मी मुस्तैद रहेंगे। पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से बेहतर व्यवहार रखते हुए ड्यूटी संभालने को लेकर दिशा-निर्देश दिया है।

दीपोत्सव पर मुख्यमंत्री के अलावा अन्य कई विशिष्ट अतिथियों का दौरा भी प्रस्तावित है। इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अयोध्या धाम को जोन व सेक्टर में बांटा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारियों को इनकी निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है। 


बाहरी जिलो से बुलाए गए अधिकारी व सिपाही

स्थानीय पुलिस के अलावा पुलिस लाइन में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों को भी अलग-अलग प्वाइंटों पर लगाया गया है। साथ ही अन्य जिले से भी लगभग 1500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इनमें 15 अपर पुलिस अधीक्षक, 31 पुलिस उपाधीक्षक, 65 निरीक्षक, 260 उप निरीक्षक, 1025 पुरुष कांस्टेबल, 30 महिला उपनिरीक्षक, 200 महिला कांस्टेबल के अलावा लगभग आठ कंपनी पीएसी भी तैनात रहेगी।

यह भी पढ़ेंः- दीपोत्सव: प्राण प्रतिष्ठा के बाद फिर चर्चाओं में अयोध्या, एक साथ बनेंगे कई रिकॉर्ड, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर


चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगी टीमें

वहीं, अभिसूचना इकाई ने भी आयोजन को लेकर सक्रियता बढ़ाया है। बीडीडीएस, एएस चेक टीम विभिन्न आधुनिक सुरक्षा उपकरणों के साथ जगह-जगह इनपुट तलाश रही है। एंटी माइंस, बैगेज स्कैनर, सर्च लाइट आदि के साथ चप्पे-चप्पे पर टीमें सर्च अभियान के तहत सक्रिय हैं। अग्निशमन विभाग भी फायर टेंडर, हाई प्रेशर मिनी फायर टेंडर आदि उपकरणों के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में मुस्तैद रहेगा।

यह भी पढ़ेंः- Ayodhya Deepotsav 2024: दीपोत्सव पर रामनगरी में रात बिताएंगे सीएम योगी; नव्य मंदिर में बेहद खास होगा उत्सव


सुरक्षा को लेकर लगातार मॉनिटरिंग

एसएसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। लगातार विभिन्न स्तरों से सुरक्षा को लेकर मॉनिटरिंग की जा रही है। किसी तरह से अमन-चैन में खलल डालने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News