यूपी – Ayushman Card: एक दिन में 1436 आयुष्मान कार्ड बनाकर काशी ने यूपी में किया टॉप, ई-केवाईसी होगा अनिवार्य – INA

एक दिन में 1436 आयुष्मान कार्ड बनाकर वाराणसी यूपी में पहले स्थान पर आ गया है। शुक्रवार को 70 साल से ज्यादा उम्र के 102 बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बना। बीएचयू में 7 मरीजों का कार्ड बनाया गया। शुक्रवार को भेलूपुर स्थित स्वामी विवेकानंद स्मारक राजकीय अस्पताल में आयुष्मान विशेष शिविर था। यहां पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बांटा।

सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि . कई शिविर होंगे, जिसमें ज्यादा से ज्यादा बुजुर्गों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि एंड्राएड मोबाइल यूजर इस एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे और आईफोन यूजर इसे एचएसटीपी साइट से खोल सकेंगे।

इसके अलावा ऐसे बुजुर्ग अब अपना आयुष्मान कार्ड आयुष्मान एप से स्व पंजीकरण से बनवा सकते हैं। इसके अलावा, आयुष्मान मित्र, जनसेवा केंद्र, पंचायत सचिवालय में पंचायत सहायक से, आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सीएचओ, कोटेदारों और आशा कार्यकर्ता के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

अनिवार्य होगा ई-केवाईसी


अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसएस कनौजिया ने बताया कि आयुष्मान कार्ड के नामांकन जारी करने के लिए आधार-आधारित ई-केवाईसी अनिवार्य होगा। एबी पीएम-जेएवाई के तहत पहले से ही कवर किए गए परिवारों में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए हर साल 5 लाख तक का अतिरिक्त साझा टॉप-अप कवर प्रदान किया जाएगा।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science