यूपी – Diwali 2024: मुरादाबाद में 29 से 31 तक बाजारों में नहीं जाएंगे वाहन, गुरहट्टी चौराहे से टाउनहाॅल तक वनवे – INA

धनतेरस को लेकर मुरादाबाद पुलिस प्रशासन ने बाजारों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करने के साथ ही वनवे ट्रैफिक की व्यवस्था की है। रविवार और सोमवार को शहर के गुरहट्टी चौराहे से टाउनहाॅल तक तक यातायात वनवे रहेगा। इस दौरान गुरहट्टी चौराहे से टाउनहाॅल की ओर वाहन जा सकेंगे, लेकिन टाउनहाॅल से गुरहट्टी की ओर कोई वाहन नहीं आएगा।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि 27 और 28 को वनवे ट्रैफिक की व्यवस्था की गई है। वहीं 29 से 31 अक्तूबर से बाजारों में पूरी तरह से वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी जाएगी। इसके बाद गुरहट्टी चौराहे, जीआईसी चौराहा, संभली गेट, बुध बाजार चौक से कोई वाहन बाजार में नहीं जाने दिया जाएगा।

इसके अलावा शहर को 15 सेंटर में बांटकर 50 जगह अस्थायी पुलिस पिकेट बनाए गए हैं, जहां पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। गुरहट्टी, गंज बाजार, मंडी चौक, सराफा बाजार, हरथला सराफा बाजार, लाइनपार, गुलाबबाड़ी, डबल फाटक सराफा बाजार में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। कोतवाली क्षेत्र के गंज बाजार, चौमुखा पुल, मंडी चौक में चार मोबाइल टीमें लगाई गई हैं।

यहां बनाई गईं अस्थायी पार्किंग 

शहर में मंडलायुक्त कार्यालय के पास, जेल परिसर में चार पहिया वाहन, दोपहिया वाहनों की पार्किंग जैन धर्मशाला, टाउनहाॅल, हिंदू कॉलेज, कांठ रोड पर तहसील के पास बनाई गई है।

सीट बेल्ट और हेलमेट की न की जाए चेकिंग

व्यापारी सुरक्षा फोरम ने एसपी सिटी को ज्ञापन दिया। जिसमें कहा कि बाजारों में सीट बेल्ट और हेलमेट की चेकिंग न की जाए। इसके अलावा मुख्य बाजारों में पार्किंग की व्यवस्था कराने की मांग की। उन्होंने मांग रखी कि पुरानी तहसील में शिव मंदिर तक आने-जाने की इजाजत दी जाए।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News