यूपी- Ghaziabad By Election Result 2024 LIVE Updates: गाजियाबाद में सपा को झटका, बीजेपी ने बनाई बढ़त – INA

गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में इस बार लड़ाई काफी बड़ी है. इस सीट पर बीजेपी के संजीव शर्मा और सपा के सिंह राज जाटव के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला है. 20 नवंबर को यहां वोटिंग हुई और आज वोटों की गिनती हो रही है. गाजियाबाद सदर से शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे हो गई है और सपा पिछड़ गई है. यह सीट यहां से विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री अतुल गर्ग के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई है. बीजेपी ने एनडीए कोटे से यहां से पार्टी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा को प्रत्याशी बनाया है. वहीं इंडिया गठबंधन के कोटे से सपा ने सिंह राज जाटव को टिकट दिया है.

गाजियाबाद सीट पर तीसरे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी संजीव शर्मा 11742 वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे स्थान समाजवादी पार्टी के सिंह राज जाटव हैं.

इस सीट से बीजेपी के अतुल गर्ग लगातार दो बार विधायक चुने गए थे. पहली बार साल 2017 में 124201 वोट पाकर चुने गए और दूसरी बार 2022 में 150205 वोट पाकर विधायक बने थे. वहीं 2024 के चुनावों में वह लोकसभा चुनाव जीते तो यह सीट छोड़ दी है.

गाजियाबाद सीट का शुरुआती इतिहास

गाजियाबाद जिले की यह इकलौती सीट है, जिसपर कोई पार्टी या प्रत्याशी अपने प्रभुत्व का दावा नहीं कर सकती.इस सीट पर पहला चुनाव 1957 में हुआ था. उस समय कांग्रेस के तेजा सिंह चुनाव जीते थे. उन्होंने 62 के चुनावों में भी अपनी जीत कायम रखी.

इसके बाद 1967 के चुनाव में प्यारे लाल रिपब्लिकन पार्टी के टिकट पर जीते. 1969 में वह संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी और 1974 में वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे. 1977 में यहां चुनाव हुए तो जनता पार्टी के टिकट पर राजेंद्र चौधरी विधायक चुने गए थे. हालांकि 80 में यहां से सुरेंद्र कुमार मुन्नी चुने गए. 1985 में कांग्रेस के ही टिकट पर कृष्ण कुमार शर्मा और 89 में भी कांग्रेस के टिकट पर सुरेंद्र कुमार मुन्नी यहां से सांसद चुने गए थे. हालांकि 1991 से 1996 तक सभी तीन चुनाव बीजेपी के टिकट पर बालेश्वर त्यागी जीते थे.

2002 में आखिरी बार जीती कांग्रेस

साल 2002 में यह सीट फिर से कांग्रेस ने झटक ली और सुरेंद्र प्रकाश गोयल विधायक चुन लिए गए. हालांकि 2004 में हुए उपचुनावों के दौरान सपा के टिकट पर सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने एक बार फिर से विजय हासिल कर ली.

साल 2007 के चुनावों में एक बार फिर बीजेपी ने वापसी की और यहां से सुनील शर्मा विधायक चुने गए. वहीं साल 2012 में बसपा के टिकट पर सुरेश बंसल यहां से विधायक चुने गए थे.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News