यूपी – Hamirpur: खासी मशक्कत से तीन हफ्ते बाद पकड़ में आया मगरमच्छ, बेतवा व यमुना नदी के संगम में छोड़ा जाएगा – INA
Table of Contents
हमीरपुर जिले में सुमेरपुर विकासखंड के पौथिया गांव में तीन सप्ताह से भय का कारण बने मगरमच्छ को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। चारागाह के समीप स्थित तालाब का पानी निकलवाने के बाद दिखाई दिए मगरमच्छ को पकड़ने में टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ी। करीब तीन हफ्ते पूर्व पौथिया गांव में बेतवा नदी किनारे चारागाह के निकट स्थित तालाब में कहीं से मगरमच्छ आ गया था।